भारतीय शेयर बाजार में पिछले 2 साल में काफी तेजी देखने को मिली है। इस दौरान कई शेयरों ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न भी दिया है। जबकि इसी अवधि में कई पेनी स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं। कम लिक्विडिटी के कारण पेनी स्टॉक में निवेश करना जोखिम भरा माना जाता है लेकिन कुछ निवेशक इस जोखिम को उठाते हुए अधिक रिटर्न की आशा में इन शेयरों में निवेश करते हैं।
ऐसा ही एक शेयर है एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड (Sel Manufacturing Company Ltd), जिसने निवेशकों को पिछले कुछ समय में दमदार रिटर्न दिया है।
शेयर की प्राइस हिस्ट्री: एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड ने पिछले 6 महीने से भी कम समय में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कमा कर दिया है। 27 अक्टूबर, 2021 को शेयर का भाव 0.35 रुपए था जो 17 फरवरी 2022 को बाजार बंद होने पर शेयर का भाव 209.85 रुपए था। इन आंकड़ों के हिसाब से गणित लगाया जाए तो शेयर ने 6 महीने से भी कम समय में 59,857 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
यदि पिछले हफ्ते एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड में लगातार अपर सर्किट देखने को मिले हैं। 11 फरवरी, 2022 को शेयर का भाव 172.75 रुपए था जो 17 फरवरी, 2022 को चढ़कर 209.85 रुपए पर पहुंच गया। इस प्रकार से शेयर ने पिछले हफ्ते 21.48 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 1 महीने में भी इस मल्टी बर्गर शेयर में अच्छी तेजी रही है। 18 जनवरी 2022 को बीएसई पर कंपनी के शेयर का भाव 75.60 रुपए पर था जो 17 फरवरी 2022 को 209.85 पर पहुंच गया। इस दौरान शेयर ने निवेशकों को 177.58 फीसदी का रिटर्न दिया।
1 लाख पर कैलकुलेशन: अगर किसी निवेशक ने 27 अक्टूबर 2021 को शेयर में 1 लाख रुपए लगाए होते, तो आज उसकी रकम 5.9 करोड़ रुपए हो गई है। यदि किसी निवेशक ने 3 महीने पहले शेयर में एक लाख का निवेश किया होता, तो उसकी रकम 21.50 लाख रुपए हो गई है। निवेशक ने सिर्फ 1 महीने पहले ही इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो आज उसकी रकम 2.78 लाख रुपए हो गई है।
कंपनी की प्रोफाइल: एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड की स्थापना 1959 में हुई थी। कंपनी टैक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है।