कोरोना महामारी के दौरान पिछले 2 सालों में शेयर मार्केट में तेज उछाल देखने को मिला है। इस अवधि के दौरान शेयर मार्केट में निवेशकों को कई मल्टीबैगर शेयर भी दिए हैं। इन शेयरों ने निवेशकों को जमकर मालामाल भी किया है। ऐसा ही एक शेयर है क्वालिटी फार्मास्यूटिकल लिमिटेड,जिसके एक शेयर की कीमत पिछले दो साल में 25.55 रुपए प्रति शेयर से बढ़कर 404.55 रुपए प्रति शेयर हो गई है।

मल्टीबैगर बना शेयर: पिछले 1 साल की बात करें तो शेयर की कीमत 58.60 रुपए से बढ़कर 404 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गई है। इस अवधि में शेयर ने निवेशकों को 590 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले दो साल के बुल रन के दौरान शेयर की कीमत 25.55 रुपए से बढ़कर 404.55 रुपए प्रति शेयर हो गई है। इस अवधि में शेयर ने निवेशकों को करीब 1500 फीसदी का रिटर्न दिया है।

शेयर में गिरावट: पिछले 6 महीने में शेयर बाजार में बड़ी गिरावट हुई है जिसका असर इस शेयर पर भी हुआ है। इस दौरान शेयर में करीब 32 फीसदी की गिरावट हुई है। महीने भर पहले के शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो शेयर इस अवधि में 10 फीसदी से अधिक गिरा है। पिछले पांच कारोबारी सत्रों की बात की जाए तो शेयर ने करीब 1.35 फीसदी का नकारात्मक रिटर्न दिया है।

निवेश पर कैलकुलेशन: यदि किसी निवेशक ने इस शेयर में 2 साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसे अब तक 15 लाख रुपए का फायदा हो चुका होता। अगर निवेशक ने एक साल पहले 1 लाख लगाए होते तो उसका निवेश करीब 7.75 लाख रुपए का हो चुका होता। इसके अलावा यदि किसी निवेशक ने 6 महीने पहले शेयर में एक लाख का निवेश किया होता तो उसकी रकम करीब 70 हजार रुपए रह गई होती। यदि किसी निवेशक ने एक 1 महीने पहले शेयर में एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसका निवेश 90 हजार के आसपास रह गया होता।

कंपनी की प्रोफाइल: क्वालिटी फार्मास्यूटिकल लिमिटेड एक स्मॉल कैप फार्मा कंपनी है। जिसका मार्केट कैप 420 करोड़ रुपए का है। वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी को 22 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।