शेयर बाजार में किसी भी निवेशक की सबसे बड़ी ताकत उसका धैर्य होता है। धैर्य के बल पर ही कुछ निवेशक शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच कंपनियों के शेयर सालों तक संभाल कर रखते हैं। फिर शेयरों को बेचकर मोटा मुनाफा कमाते हैं। शेयर बाजार के जादूगर कहे जाने वाले वॉरेन बफे के मुताबिक “यदि आप 10 वर्षों के लिए शेयर रखने के इच्छुक नहीं हैं, तो इसे 10 मिनट के लिए रखने के बारे में भी न सोचें।” भारतीय शेयर बाजार में अतुल लिमिटेड एक ऐसा ही चमकता उदाहरण है जिसने लंबी अवधि के निवेशकों को कुछ हजारों के निवेश से ही करोड़पति बना दिया।
20 साल में दिया 68,700 फीसदी का रिटर्न: अतुल लिमिटेड ने पिछले 20 साल की अवधि के दौरान निवेशकों को मोटा मुनाफा कमा कर दिया है। बीएसई पर 16 फरवरी 2002 को अतुल लिमिटेड के एक शेयर का भाव 13.55 रुपए था। जो 16 फरवरी 2022 को 9310 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया। इस आंकड़े के हिसाब से देखें तो अतुल लिमिटेड ने पिछले 20 साल में निवेशकों को 68,700 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। यदि पिछले 1 साल की बात करें तो बीएसई पर 16 फरवरी 2021 को अतुल लिमिटेड का भाव प्रति शेयर 6,751 रुपए था। जो 16 फरवरी 2022 को बढ़कर 9310 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया। इस प्रकार कंपनी ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 37.83 फीसदी का रिटर्न दिया है।
5 साल में कंपनी ने दिया 320 फीसदी का रिटर्न: अतुल लिमिटेड ने पिछले 5 सालों के दौरान शेयर बाजार में निवेशकों को शानदार मुनाफा कमा कर दिया है। यह कंपनी लगातार बड़े निवेशकों के साथ-साथ छोटे और मझोले निवेशकों की भी पसंद रही है। जिसका मुख्य कारण कंपनी का लगातार अच्छा प्रदर्शन करना है। पिछले 5 साल के प्रदर्शन की बात करें तो बीएसई पर 16 फरवरी 2017 को अतुल लिमिटेड का भाव 2,212 रुपए प्रति शेयर था। जबकि 16 फरवरी 2022 को अतुल लिमिटेड का भाव 9,310 रुपए प्रति शेयर पहुंच गया। इस तरह पिछले 5 साल में कंपनी ने निवेशकों को 300 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है।
1 लाख के निवेश पर कैलकुलेशन: यदि किसी निवेशक ने 20 साल पहले अतुल लिमिटेड में 16 फरवरी, 2002 को 13.55 प्रति शेयर के भाव पर 1 लाख का निवेश किया था तो 16 फरवरी, 2022 तक यह रकम बढ़कर 9310 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 6.87 करोड़ रुपए में बदल गई। इसी तरह किसी निवेशक ने 5 साल पहले 16 फरवरी 2017 को 2,212 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 1 लाख का निवेश किया था तो 16 फरवरी, 2022 तक यह रकम बढ़कर 9310 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 3.2 लाख रुपए में बदल गई।
बता दें कि अतुल लिमिटेड केमिकल सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी है। जो देश में 30 से ज्यादा इंडस्ट्रीज को अलग-अलग केमिकल सप्लाई करती है। देश से बाहर अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, चीन और ब्राजील में भी कंपनी का कारोबार फैला हुआ है।
