शेयर मार्केट में पिछले 2 साल में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। इस तेजी के दौरान शेयर मार्केट में अधिक रिटर्न की आशा ने पेनी स्टॉक में भी निवेशकों ने जमकर निवेश किया लेकिन अब गिरावट के दौर में वहीं स्टॉक निवेशकों का जबरदस्त नुकसान करा रहे हैं। ऐसा ही एक स्टॉक है टाटा टेलीसर्विसेज, जो निवेशकों की अब तक 62 फीसदी पूंजी का नुकसान करा चुका है।
एक साल में बना मल्टीबैगर स्टॉक: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज का शेयर की कीमत 1 साल पहले करीब 15 रुपए थी जो 11 जनवरी तक बढ़ते हुए 290 रुपए प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गई। इस तरह शेयर ने बाजार की तेजी में निवेशकों को एक साल में 1833 फीसदी का रिटर्न दिया। जबकि पिछले 6 महीने की बात करें तो शेयर का भाव 14 सितंबर 2021 को 35.55 रुपए था जो चढ़कर 11 मार्च 2022 को बाजार बंद होने तक 108 रुपए पर पहुंच गया इस तरह से अन्य निवेशकों को लगभग 204 फ़ीसदी का रिटर्न दिया।
मंदी में गिरा शेयर: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य सूचकांक निफ्टी50 ने अपना उच्चतम स्तर 18,604 अक्टूबर 2021 में छुआ था। जिसके बाद से बाजार में गिरावट शुरू हो गई इस दौरान निफ्टी में करीब 10 फीसदी की गिरावट हुई। दूसरी तरफ टाटाटेलीसर्विसेज की बात करें तो इस शेयर ने अपना उच्चतर स्थान 290 रुपए 11 जनवरी को छुआ था। जिसके बाद से इस शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। 11 मार्च 2022 को बाजार बंद होने तक शेयर का भाव करीब 108 रुपए प्रति शेयर था। इस दौरान शेयर में करीब 60 फ़ीसदी से अधिक की गिरावट हुई है।
एक महीने पहले 14 फरवरी 2022 को एनएसई पर शेयर का भाव 147 रुपए था जो 11 मार्च 2022, 108.25 रुपए पर पहुंच गया। इस तरह से पिछले 1 महीने के दौरान 26 फ़ीसदी से अधिक की गिरावट हुई है।
निवेशकों को हुआ घाटा: अगर किसी निवेशक ने इस साल 11 जनवरी की इस शेयर में 100 रुपए लगाए होगे तो उसका निवेश 40 रुपए का हो चुका है। यदि किसी निवेशक में 1 महीने पहले इस शेयर में 100 रुपए लगाए होते तो उसका निवेश 74 रुपए का हो चुका है।