भारतीय शेयर बाजार में फरवरी के बाद से काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। इस बीच बाजार में रूस यूक्रेन युद्ध और कच्चा तेल महंगा होने के बाद एक तेज गिरावट हुई है। वहीं अब मार्च में शेयर मार्केट में फिर से तेजी देखने को मिल रही है। इसी तेजी में कुछ शेयर निदेशकों को अच्छे रिटर्न भी दे रहे है। ऐसा ही एक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE), जिसने पिछले एक साल में निवेशकों को 400 फीसदी तक का रिटर्न दिया है।

शेयर ने एक हफ्ते मे 45 फीसदी रिटर्न: एक साल पहले 15 मार्च 2021 को एनएसई पर शेयर का भाव 574 रुपए प्रति शेयर था जो एक साल बाद 14 मार्च 2022 को 3060 रुपए हो गया। इस तरह शेयर ने पिछले एक साल में करीब 432 फीसदी का रिटर्न दिया है। 6 महीने पहले 15 सितंबर 2021 को शेयर का भाव 1227 रुपए था जो बढ़कर 14 मार्च 2022 को 3060 रुपए हो गया। इस तरह शेयर ने 6 महीने में करीब 150 फीसदी का रिटर्न दिया है।

यदि आपने 1 महीने पहले गिरते हुए बाजार में 15 फरवरी को 2191 रुपए के भाव पर पैसे लगाए होते तो 1 महीने में आपको 39.65 फीसदी का रिटर्न मिला होता। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में शेयर ने 45 फ़ीसदी से अधिक की तेजी दिखाई है।

निवेश पर कैलकुलेशन: अगर किसी निवेशक में बीएसई में 1 साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसे 4.3 लाख रुपए का फायदा हो चुका होता। यदि किसी निवेशक ने 6 महीने पहले शेयर में पैसे लगाए होते तो उसे 1.5 लाख रुपए का फायदा होता। इसके अलावा यदि आपने इस शेयर में 1 हफ्ते पहले 8 मार्च को 1 लाख रुपए लगाए होते तो आपको अपने निवेश पर 45 हजार का फायदा हो चुका है।

कंपनी की प्रोफाइल: देश में केवल दो ही ही स्टॉक एक्सचेंज है। पहला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और दूसरा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, जिसे आमतौर पर बीएसई के नाम से जाना जाता है। कंपनी की आईपीयू डिस्ट्रीब्यूशन और म्यूच्यूअल फंड ऑर्डर्स में बाजार हिस्सेदारी करीब 70 फ़ीसदी से अधिक है। बाजार मे निवेशकों की संख्या बढ़ने से पिछले कुछ समय में कंपनी को काफी फायदा हुआ है।