मल्‍टीबैगर स्‍टॉक में निवेश करना जोखिम भरा होता है। इसमें कभी निवेशकों को ज्‍यादा फायदा तो कभी भारी नुकसान का भी सामना करना पड़ता है। लेकिन अगर सभी पेनी स्‍टॉक हाथ लग जाए तो आपको एक बड़ा अमाउंट मिल सकता है। आज हम एक ऐसे ही स्‍टॉक के बारे में बता रहें हैं, जिसने अपने निवेशकों को एक बड़ा रिटर्न दिया है।

यह शेयक कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Kaiser Corporation) का शेयर है। इस स्‍टॉक ने सिर्फ एक साल में 22,219 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। केवल 2022 में इसने 2,651 फीसद से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है।

एक साल पहले केवली 36 पैसे थे दाम
5 मई 2021 को बीएसई (BSE) पर इसके प्रति शेयर की कीमत 36 पैसे था, लेकिन अभी ये 80.35 रुपये (13 अप्रैल 2022 बीएसई का बंद भाव) पर है। इस अवधि के दौरान इसने 22,219.44% का तगड़ा रिटर्न दिया है। वहीं पिछले छह महीने की बात करें तो इस शेयर ने 18,161.36% का रिटर्न दिया है।

निवेशकों को बड़ा लाभ
यदि किसी न‍िवेशक ने 36 पैसे के दाम पर इसके शेयर में 50 हजार रुपये का निवेश किया होता तो 13 अप्रैल 2022 को 50 हजार रुपये 1.11 करोड़ रुपये हो जाते। वहीं अगर किसी ने इसमें 6 महीने पहले 50 हजार रुपये का निवेश 91.30 लाख रुपये हो जाता। इसके अलावा अगर किसी के द्वारा इस साल भी निवेश किया गया होता तो उसे 50 हजार रुपये की जगह 13 लाख रुपये मिल जाते।

कंपनी के बारे में
सितंबर 1993 में इस कंपनी की शुरूआत की गई थी, जिसके बाद 5 नवंबर 2013 को कंपनी का नाम बदलकर ‘कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ किया गया था। बता दें कि यह कंपनी लेबल, स्टेशनरी आर्टिकल्स, पत्रिकाओं और कार्टन के अलावा इलेक्ट्रिक व मैकेनिकल हीट, ट्रेसिंग और टर्न प्रोजेक्‍ट पर भी काम करती है।