Ladli Behna Yojana November 30vi Kist 2025 LIVE: मध्य प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव आज यानी 12 नवंबर 2025 (बुधवार) को लाड़ली बहना योजना की 30वीं किस्त की राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर करेंगे। इस बार खास बात यह है कि बहनों को पहली बार ₹1500 प्रति माह मिलेंगे। सरकार ने पहले दिए जा रहे ₹1250 में ₹250 की बढ़ोतरी की है। सीएम मोहन यादव ने हाल ही में जानकारी दी थी कि 12 नवंबर 2025 को सिवनी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह राशि लगभग 1 करोड़ 26 लाख महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। जानें लाड़ली बहना योजना से जुड़ी हर अपडेट LIVE…
Ladli Behna Yojana 30th Installment LIVE: लाड़ली बहना योजना के लिए ऐसे करें आवेदन
-ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदिकाओं के द्वारा पूर्व से ही ''आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी का प्रपत्र'' भरने की सुविधा होगी। उक्त प्रपत्र कैम्प/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय/ आंगनवाडी केन्द्र में उपलब्ध होंगे।
-भरे प्रपत्र की प्रविष्टी कैम्प/ वार्ड/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय में नियत कैम्प प्रभारी द्वारा ऑनलाइन की जायेगी एवं सफलतापूर्वक दर्ज प्रत्येक आवेदन की प्रिंटेड पावती दी जावेगी। यह पावती एसएमएस/ व्हाटसअप द्वारा भी हितग्राही को प्राप्त होगी। उक्त प्रक्रिया में आंगनवाडी कार्यकर्ता सहयोग करेंगी
-आवेदन पत्र भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी।
Ladli Behna Yojana 30th Installment LIVE: लाड़ली बहना योजना के लाभ
किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह राशि रूपये 1250/- से कम जितनी राशि प्राप्त हो रही हो तो उस महिला को रूपये 1250/- तक राशि की पूर्ति की जायेगी।
लाड़ली बहना योजना के लिए कौन है अपात्र
1) जिनके स्वयं / परिवार की सम्मिलित रूप से स्वघोषित वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो।
2) जिनके स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो।
3) जिनके स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग/ उपक्रम/ मण्डल/ स्थानीय निकाय में नियमित/स्थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो।
DBT मोड के जरिए भेजा जाता है पैसा
योजना में आधार के जरिए भुगतान प्रक्रिया (डीबीटी) अपनायी गयी है, क्योकि इस प्रक्रिया में भुगतान असफल होने की दर न्यूनतम है
कब शुरू हुई थी लाड़ली बहना योजना?
लाड़ली बहना योजना की शुरुआत पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में की गई थी। इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था। इस योजना की पहली किस्त 10 जून 2023 को जारी की गई थी।
लाड़ली बहना योजना के लिए क्या है पात्रता?
– महिला मध्य प्रदेश की स्थानीय निवासी हो।
-विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।
Ladli Behna Yojana 30th Installment LIVE: सिवनी में आयोजित हो रहा कार्यक्रम
आज मध्य प्रदेश के सिवनी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लगभग 1 करोड़ 26 लाख हितग्राहियों के बैंक खातों में योजना की रकम ट्रांसफर की जाएगी।
Ladli Behna Yojana 30th Installment LIVE: पहली बार मिलेंगे 1500 रुपये
मध्य प्रदेश कैबिनेट ने लाड़ली बहना योजना के तहत हर लाभार्थी को अब ₹1250 की राशि में ₹250 की बढ़ोतरी कर ₹1500 प्रति माह दिए जाने को मंजूरी दे दी है।
लाड़ली बहना योजना 30वीं किस्त आज
लाड़ली बहना योजना 30वीं किस्त आज आएगी। इस किस्त के तहत 1.26 करोड़ लाभार्थी महिलाओं को पहली बार 1500 रुपये मिलेंगे।
