Ladli Behna Yojana 31th Installment Released: मध्य प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए गुड न्यूज है। लाड़ली बहना योजना की 31वीं किस्त का इंतजार खत्म हो गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाभार्थियों के खाते में किस्त के 1500 रुपये भेज दिए है। यहां राशि डीबीटी के जरिए बहनों के खाते में डायरेक्ट भेजी गई है। लाड़ली बहना योजना के तहत मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों को हर महीने 1500 रुपये की राशि दी जाती है। यह योजना मई 2023 शुरू की गई थी।
लाड़ली बहनों के खाते में आएं 1500 रुपये
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में योजना के ₹1857 करोड़ ट्रांसफर कर दिए हैं। यहां राशि उन्होंने छतरपुर जिले के राजनगर से डीबीटी के जरिए ट्रांसफर की यानी लाभार्थियों को सरकार ने आपको 31वीं के 1500 रुपये भेज दिए हैं।
कौन हैं IndiGo के मालिक? पिता चलाते थे ट्रैवल एजेंसी, अब बेटे की नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश
आपके खाते में लाड़ली बहना योजना के पैसे आए या नहीं ऐसे करें चेक
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं।
– यहां होम पेज पर दिख रहे “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” विकल्प पर क्लिक करें।
– अपना आवेदन क्रमांक दर्ज करें।
– कैप्चा भरें और “OTP भेजें” पर क्लिक करें।
– इसके बाद OTP को दर्ज करें और “खोजें” पर क्लिक करें।
– अब आपको स्क्रीन पर तुरंत आपके भुगतान की स्थिति दिखाई दे जाएगी।
लाड़ली बहना योजना के लिए कौन है पात्र
- महिला मध्य प्रदेश की स्थानीय निवासी हो।
- विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा महिला भी सम्मिलित होंगी।
लाड़ली बहना योजना के लिए कौन है अपात्र
जिनके स्वयं / परिवार की सम्मिलित रूप से स्वघोषित वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो।
जिनके स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो।
