“भारत के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की सगाई हो गई है!” ये बात हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर सामने आई कुछ तस्वीरें और वीडियो से यह जाहिर हो रहा है। आकाश के साथ एक लड़की की तस्वीर शेयर करने वाले लोगों का दावा है कि शनिवार (24 मार्च) को दोनों की सगाई गोवा में आयोजित एक कार्यक्रम में हुई। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ये तस्वीरें सगाई की नहीं, बल्कि उनके प्री-इंगेजमेंट फोटोशूट की हैं। सगाई हुई है या नहीं, इसकी अभी तक अंबानी परिवार ने कोई पुष्टि नहीं की है। तस्वीरों में आकाश के साथ उनकी मंगेतर भी हैं, जिनका नाम श्लोका मेहता है। वह रस्सेल और मोना मेहता की बेटी हैं। बता दें कि श्लोका के पिता हीरा कारोबारी हैं। ‘रोजी ब्लू डायमंड्स’ के नाम से उनकी कंपनी मशहूर है।
अंबानी और मेहता परिवार पहले से ही एक-दूसरे को अच्छे से जानते हैं। मुकेश के बड़े बेटे आकाश बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (डीएआईएस) से पढ़े हैं। श्लोका भी वहीं से पढ़ी हैं। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद आकाश रोड आइलैंड स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी चले गए, जो अमेरिका के नामी शैक्षणिक संस्थानों में गिनी जाती है। वहीं, श्लोका ने भी एंथ्रोपोलॉजी पढ़ने के लिए अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था। बाद में उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से राजनीति विज्ञान में एम.ए. की डिग्री ली।
गोवा में हुए इस कार्यक्रम में आकाश और उनकी मंगेतर के अलावा मुकेश और नीता अंबानी भी मौजूद रहे। उन्होंने बेटे और होने वाली बहू को अपने हाथों से केक भी खिलाया। मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन भी इस दौरान मौजूद थीं। इन सभी ने मेहमानों के साथ फ्लोर पर डांस का आनंद लिया। कार्यक्रम के बाद पटाखे छुड़ाकर जश्न मनाया गया।
सूत्रों के मुताबिक, मुकेश अंबानी ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में 25 मार्च को श्रृंगार कराया है, जिस पर उन्होंने तकरीबन 50 लाख रुपए खर्च किए। कहा जा रहा है कि श्लोका सुबह मंदिर में आकर सबसे पहले आरती करेंगी। प्री-इंगेजमेंट फोटोशूट के बाद आकाश और श्लोका की सगाई होगी। फिर मुंबई में उन दोनों की शादी होगी। बता दें कि कुछ दिनों पहले आकाश के शादी के कार्ड से जुड़ी खबरें भी सामने आई थीं, जिनमें कहा गया था कि कार्ड सोने से बना होगा और एक कार्ड की कीमत तकरीबन 1.5 लाख रुपए होगी।

