क्लीन एवं ग्रीन एनर्जी के प्रोजेक्ट ध्यान में रखते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन नॉर्वेजियन सौर मॉड्यूल निर्माता आरईसी समूह को खरीदने जा रही है। लाइवमिंट की रिपोर्ट के अनुसार यह खरीदारी क्लीन एनर्जी में अपने 75,000 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा को देखते हुए किया गया है। आने वाले दिनों में इस तरह की कुछ कंपनियों को खरीदने की सूचना मिल सकती है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपनी 44वीं एजीएम में घोषणा की थी कि कंपनी अगले तीन वर्षों में स्वच्छ ऊर्जा कारोबार में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। उन्होंने कहा था कि आरआईएल भारत में और विश्व स्तर पर ग्रीन एनर्जी विभाजन को पाटने के उद्देश्य से नया ऊर्जा व्यवसाय शुरू कर रही है। अंबानी ने कहा था कि वो अपने पुराने कारोबार को टिकाऊ, सर्कुलर और शुद्ध-शून्य कार्बन सामग्री व्यवसाय में बदल देंगे।
अगर बात नॉर्वे के आरईसी समूह की करें तो उसकी एनुअल सोलर पैनल प्रोडक्शन कैपेसिटी 1.8 गीगावाट है और इसने विश्व स्तर पर लगभग 10 गीगावॉट कैपेसिटी स्थापित की है। 1996 में स्थापित आरईसी के उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया-प्रशांत में क्षेत्रीय केंद्र हैं। आरआईएल ने अभी इस अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
पिछले साल, अंबानी ने रिलायंस और भारत के लिए अगला बड़ा वैल्यू क्रिएशन इंजन बनाने की दृष्टि को शेयर किया था। उन्होंने न्यू एनर्जी और न्यू मटीरियल कारोबार और कंपनी की 2035 तक शुद्ध कार्बन शून्य बनने की 15 साल की प्रतिबद्धता की घोषणा की।
आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में रिलायंस के शेयरों में 10.35 रुपए की गिरावट के साथ 2099.80 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वैसे आज कंपनी के शेयरों की शुरुआत 2115 रुपए पर हुई थी। जबकि 2115.80 रुपए के साथ दिन के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। आपको बता दें कि कल बुधवार को कंपनी का शेयर 2110.15 रुपए पर बंद हुआ है।