मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक पार्टनर के साथ दिवालिया हो चुकी टेक्सटाइल कंपनी सिंटेक्स को खरीदने के लिए बोली लगाई है। गुजरात की सिंटेक्स लि. को अप्रैल में इंसॉल्वेंसी प्रोसेस के लिए स्वीकार किया गया था। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की अहमदाबाद बेंच ने इसे दिवालिया घोषित करने के लिए मंजूरी दी थी। सिंटेक्स असेट मैनेजमेंट का 15.4 करोड़ रुपए का ब्याज चुकाने में फेल हो गई थी।
बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी शेयर बाजार को की गई एक फाइलिंग से मिली है। अंबानी की कंपनी फैशन बाजार में भी जाना चाहती है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सिंटेक्स को खरीदने के लिए असेट केयर एंड रिकंस्ट्रक्शन इंटरप्राइज के साथ मिलकर बोली लगाई है। सिटेक्स ने शेयर बाजार को की एक फाइलिंग में कहा कि वह एसेट केयर एंड रिकंस्ट्रक्शन लि. के साथ समझौता कर रही है। इस खबर के बाद से सिंटेक्स का शेयर 5.12 रुपए पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते यह शेयर 4.62 रुपए पर बंद हुआ था।
मुकेश अंबानी अब फैशन के बाजार पर कब्जा करने की जुगत भिड़ा रहे हैं। इसी कड़ी में उनका यह पहला कदम है। सिंटेक्स इंडस्ट्रीज ग्लोबल फैशन ब्रांड जैसे अरमानी, हुगो बास, डीजल और अन्य को सप्लाई करती है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सिंटेक्स के लिए दांव लगा दिया है। रिलायंस ने हाल के सालों में बड़े बॉलीवुड ब्रांड्स और एसेट्स का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने कई लग्जरी इंटरनेशनल नामों के साथ भी समझौते किए हैं।
यह दूसरी बार है जब रिलायंस ने किसी दिवालिया कंपनी में अपनी रुचि दिखाई है। इससे पहले मुकेश ने ली कूपर ब्रांड को भारत में इस्तेमाल करने के लिए इसके इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स खरीदे थे। कंपनी द्वारा शेयर बाजार में की गई फाइलिंग के मुताबिक वह सिटेक्स के लिए अदालत द्वारा नियुक्त की गई बैंकरप्सी रेजोल्यूशन प्रक्रिया के तहत बोली लगाएगी।