भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की संपत्ति में रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) के बाद बंपर उछाला आया है। महज दो दिन में मुकेश अंबानी 29,000 करोड़ रुपये ज्यादा अमीर हो गए। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कंपनी ने जो घोषणाएं की उससे आर्थिक मंदी के संकेतों के बीच कारोबार जगत में नई उम्मीद जगी है।

इकोनॉमिक टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक सोमवार (12 अगस्त 2019) को कंपनी की एजीएम में की गई घोषणाओं के बाद कंपनी के शेयर में बुधवार को 1288.30 रुपए तो वहीं शुक्रवार को 1,162 रुपए रहे। स्टॉक मार्केट डाटा के मुताबिक इस तरह अंबानी की संपत्ति में 4 बिलियन डॉलर (28,684 करोड़ रुपए) का उछाल आया। ब्लूमबर्ग बिलिनियर इंडेक्स के मुताबिक अंबानी मौजूदा समय में 49.9 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ वर्ल्ड के 13वें सबसे अमीर शख्स हैं।

मालूम हो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने तेल और रसायन कारोबार में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी सऊदी अरब की प्रमुख तेल कंपनी ‘अरामको’ को बेचेगी। यह सौदा करीब 15 अरब डॉलर अथवा 1.06 लाख करोड़ रुपये में पूरा होने की उम्मीद है।

[bc_video video_id=”6072278027001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को यहां आरआईएल की 42वीं वार्षिक आम सभा में यह बात कही। इसके अलावा कंपनी ने पेट्रोलियम ईंधन के अपने खुदरा कारोबार की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी ब्रिटेन की कंपनी बीपी को बेचने की भी घोषणा की। इस सौदे में कंपनी को 7,000 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी ने जियो फाइबर को अगले महीने लॉन्च करने की भी
घोषणा की है।

इस ऐलान के मुताबिक आगामी 5 सितंबर से जियो के उपभोक्ताओं को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इस सेवा के तहत यूजर्स को 100 एमबीपीएस से लेकर 1 जीबीपीएस की स्पीड वाले इंटरनेट की सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। जियो फाइबर प्लान के मुख्य बिंदु निम्न हैं।