धार्मिक और सामाजिक कार्यों में रुचि लेने वाले मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने चारधाम बोर्ड को 5 करोड़ रुपये का दान किया है। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम मैनेजमेंट बोर्ड के खाते में उन्होंने यह रकम दी है। कोरोना काल की में बोर्ड की आय में कमी और कर्मचारियों की सैलरी के संकट समेत तमाम जरूरतों में यह राशि काम आएगी। चारधाम बोर्ड उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और 51 अन्य मंदिरों का मैनेजमेंट संभालता है। बोर्ड के चीफ एग्जीक्युटिव ऑफिसर रविनाथ रमन ने अनंत अंबानी की ओर से रकम दान किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘हम इस बड़े दान के लिए आभारी हैं। इस रकम का इस्तेमाल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और यात्रियों की सुविधाओं को विकसित करने में किया जाएगा।’

चारधाम बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि आर्थिक संकट के चलते अंबानी परिवार से संपर्क किया गया था, जिसके बाद अनंत अंबानी के नाम से यह डोनेशन दी गई है। बोर्ड के अडिशनल सीईओ बीडी सिंह ने कहा कि हर कोई अंबानी परिवार की श्रद्धा और आस्था के बारे में जानता है। हम उनकी ओर से इस योगदान के लिए दिल की गहराईयों से आभार प्रकट करते हैं। अनंत अंबानी श्रद्धालु के तौर पर अकसर अपने परिवार के साथ बदरीनाथ और केदारनाथ धाम आते रहे हैं। इस मुश्किल समय में उनकी ओर से यह सहयोग मायने रखता है।

पिछले साल भी अंबानी परिवार ने बोर्ड को 2 करोड़ रुपये का दान किया था। श्री बदरीनाथ श्री केदारनाथ मंदिर कमिटी के सदस्य अनंत अंबानी अकसर दर्शन के लिए आते रहे हैं। बीते साल मार्च में ही उन्हें मंदिर कमिटी में शामिल किया गया था। इससे पहले 2018 में मुकेश अंबानी ने केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में दर्शन किए थे और बेटी ईशा अंबानी की शादी का कार्ड मंदिर में दिया था। कहा जाता है कि इस दौरान भी उन्होंने 51 लाख रुपये की रकम मंदिर समिति को दी थी।

तिरुपति मंदिर को दिया था दुर्लभ सफेद हाथी: खासतौर पर अनंत अंबानी की धार्मिक गतिविधियों में काफी रुचि रही है। चारधाम तीर्थस्थलों के अलावा तिरुपति मंदिर के लिए भी वह बचपन से दान करते रहे हैं। सन 2012 में उन्होंने मंदिर को एक दुर्लभ सफेद हाथी भेंट किया गया था। यही नहीं मंदिर परिसर में कई दुधारू गायें और भैंसें भी वह दे चुके हैं। बता दें कि अंबानी परिवार तिरुपति मंदिर भी दर्शन के लिए अकसर जाता रहा है।