एरिक्सन मामले में अनिल अंबानी पर जेल जाने की तलवार लटक रही थी, लेकिन अनिल अंबानी के बड़े भाई और देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अपने छोटे भाई की मदद के लिए आगे आए हैं। दरअसल मुकेश अंबानी ने स्वीडिश कंपनी एरिक्सन के 462 करोड़ रुपए के बकाया भुगतान करने में अनिल अंबानी की मदद की है। मुकेश अंबानी के मदद के बाद अनिल अंबानी पर जो जेल जाने का खतरा मंडरा रहा था, वह अब टल गया है। अनिल अंबानी ने सोमवार को एक बयान जारी कर मुकेश अंबानी और भाभी नीता अंबानी का शुक्रिया अदा किया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार, अनिल अंबानी को एरिक्सन कंपनी के बकाया 462 करोड़ रुपए का भुगतान करना था। ऐसा नहीं कर पाने की स्थिति में कोर्ट ने अनिल अंबानी को कोर्ट की अवमानना के मामले में 3 माह के लिए जेल भेजने के निर्देश दिए थे।

बंटवारे के वक्त बराबर थी दोनों भाईयों की संपत्तिः साल 2005 में मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच पारिवारिक संपत्ति का बंटवारा हुआ था। उस वक्त ऑयल और गैस का बिजनेस मुकेश अंबानी के हिस्से में गया था। वहीं अनिल अंबानी के हिस्से में टेलीकॉम बिजनेस और फाइनेंसियल सेवाओं का बिजनेस आया। बंटवारे के समय दोनों भाइयों के बीच संपत्ति का अंतर काफी कम था और अनिल अंबानी के पास 45 बिलियन डॉलर की संपत्ति थी, वहीं मुकेश अंबानी के पास 49 बिलियन डॉलर की। एक वक्त तो ऐसा भी था, जब अनिल अंबानी की संपत्ति मुकेश अंबानी से 550 करोड़ रुपए ज्यादा हो गई थी।

अनिल अंबानी की संपत्ति में शुरु हुआ गिरावट का दौरः फोर्ब्स रियल टाइम नेट वर्थ की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनिल अंबानी की मौजूदा संपत्ति 2006 के मुकाबले 90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1.9 बिलियन डॉलर है, जो कि मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 54.5 बिलियन डॉलर से करीब 52 बिलियन डॉलर या 3,57,890 करोड़ रुपए है। अनिल अंबानी की संपत्ति में इतनी गिरावट का कारण उनके टेलीकॉम सेक्टर बिजनेस की असफलता से जोड़कर देखा जा रहा है। इसके अलावा पिछले 12 साल के दौरान अनिल अंबानी ने इंफ्रास्ट्रक्चर और डिफेंस जैसे विभिन्न सेक्टर्स में भारी निवेश किया, जिससे उन पर कर्ज का दबाव काफी बढ़ गया। वहीं मुकेश अंबानी ने तेल और गैस के बिजनेस में मजबूती से अपने पैर जमाए रखे और साथ ही रिटेल और टेलीकॉम सेक्टर में भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायी है। यही वजह रही कि जहां मुकेश अंबानी लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ते रहे, वहीं दूसरी तरफ अनिल अंबानी आज मुश्किलों में घिरे दिखाई दे रहे हैं।