टेलीकॉम सेक्टर की लीडिंग कंपनी रिलायंस जियो सूक्ष्म, लघु एवं मझोले कारोबारियों (एमएसएमबी) को ब्रॉडबैंड और डिजिटल सेवाएं कम शुल्क पर उपलब्ध कराएगी। इस खबर के बीच, जियो की प्रतिद्वंदी एयरटेल के शेयर में एक बार फिर गिरावट आई है।

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को बीएसई इंडेक्स पर एयरटेल का शेयर भाव 0.77 फीसदी के नुकसान के साथ 521.65 रुपये के भाव पर रहा। आपको बता दें कि बीते 5 कारोबारी दिनों में एयरटेल के शेयर भाव में 30 रुपये से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। फिलहाल, एयरटेल का मार्केट कैपिटल भी 3 लाख करोड़ रुपये के नीचे आ चुका है। वहीं, जियो की पैरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में भी मामूली गिरावट आई है।

सेंसेक्स और निफ्टी का हाल: तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 584.41 अंक यानी 1.16 प्रतिशत मजबूत होकर 51,025.48 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले कारोबार की शुरुआत में सूचकांक मजबूत होकर 50,714.16 पर खुला। लेकिन बाद में ऊर्जा और बुनियादी ढांचा कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से यह कारोबार के दौरान 50,396.10 के न्यूनतम स्तर तक गया।

हालांकि, वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच अमेरिकी बांड पर रिटर्न में गिरावट और अमेरिकी इक्विटी वायदा में बढ़त से सेंसेक्स 51,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 142.20 अंक यानी 0.95 प्रतिशत मजबूत होकर 15,098.40 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शामिल शेयरों में सर्वाधिक लाभ में कोटक बैंक रहा। इसमें 3.35 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि., आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स और टीसीएस में भी तेजी रही।

सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 24 लाभ में रहे। दूसरी तरफ जिन शेयरों में गिरावट रही, उनमें पावर ग्रिड, ओएनजीसी, एनटीपीसी और डा. रेड्डीज शामिल हैं।