Reliance Industries Ltd (RIL) के चेयरमैन और भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Retail Limited दिवाली के आसपास बड़ा धमाका कर सकती है। कंपनी एक ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म लॉन्च कर सकती है। एक अंग्रेजी अखबार ने उद्योग जगत के सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।
मिंट की खबर के मुताबिक, मुकेश अंबानी का नया बिजनेस उनकी ऑफलाइन टु ऑनलाइन पहल से जुड़ा हुआ है। इसके तहत उत्पादकों, कारोबारियों, छोटे व्यापारियों, विभिन्न ब्रांड्स को तकनीक के जरिए ग्राहकों से जोड़ा जाएगा। इस योजना पर बीते दो साल से काम चल रहा था। फिलहाल Reliance Retail Limited पास पड़ोस के दुकानों, सुपरमाार्केट, हाइपरमार्केट, थोक, ऑनलाइन आदि के बिजनेस से जुड़ी है।
मामले से जुड़े जिन तीन अधिकारियों से बातचीत के आधार पर इस खबर की पुष्टि की गई है, उनमें से एक ने बताया, ‘रिलायंस रिटेल अपने ई कॉमर्स के बिजनेस को दो चरणों में लॉन्च करेगी। दिवाली के आसपास एक सॉफ्ट लॉन्च होगा, वहीं दिसंबर से जनवरी के बीच बड़ा लॉन्च किया जाएगा। इस मौके पर दिवाला धमाका लॉन्च प्लान भी पेश हो सकता है, जिसके तहत ग्राहकों को कई तरह के डिस्काउंट दिए जा सकते हैं।’
Reliance Retail की ओर से फिलहाल इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। कंपनी फिलहाल स्थानीय विक्रेताओं को ऑनलाइन टु ऑफलाइन (O2O) मार्केटप्लेस उपलब्ध करा रही है। इस बिजनेस मॉडल को स्थापित करने का श्रेय चीनी दिग्गज ई कॉमर्स कंपनी अली बाबा को जाता है। इसके तहत, ग्राहक किसी प्रोडक्ट या सर्विस को सर्च तो ऑनलाइन करता है, लेकिन इसे फिजिकल स्टोर पर जाकर ही खरीदता है।
इस मॉडल की वजह से कंपनी को विक्रेताओं को जोड़ने में मदद मिलती है। इसके बदले ये दुकानदार न केवल लोकल डिमांड पूरी करते हैं, बल्कि रिलायंस रिटेल को खर्च में कटौती करने में मदद करेंगे। इसके अलावा, कंपनी उन क्षेत्रों में पैठ बना सकेगी जो फिलहाल ऑनलाइन रिटेलर्स की पहुंच से दूर हैं।
एक रिटेल कंसलटेंट ने नाम सार्वजनिक न किए जाने की शर्त पर बताया, ”RIL किराना के दुकानों को अपने गोदाम की तरह इस्तेमाल करेगा, जहां से वह जल्द से जल्द सामान की डिलिवरी कर सके। इस तरह से ये दुकान सप्लाई चेन के हिस्सा बन जाएंगे। इसके अलावा, यह कंपनी पूरी तरह से देसी है, इसलिए इस पर एफडीआई के नियमों की बंदिशों भी लागू नहीं होंगी।” Reliance Retail की योजना 3 करोड़ पास-पड़ोस वाले दुकानों को खुद से जोड़ना है।
बाजार का अध्ययन करने के लिए कंपनी की योजना है कि वह टेक्स्ट मैसेजों के जरिए डिस्काउंट और ऑफर्स की पेशकश करेगी। एक अधिकारी के मुताबिक, कंपनी इसके जरिए लोगों के इस्तेमाल के पैटर्न को स्टडी करेगी और जानने की कोशिश करेगी कि कौन कहां रहता है और क्या खरीदता है।
