मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की चुनौतियां कम नहीं हुई हैं। बीते दिनों संपत्ति में गिरावट की वजह से मुकेश अंबानी दौलतमंद अरबपतियों की टॉप 10 रैंकिंग से बाहर हो गए।
वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर खरीदने वाले निवेशकों को भी भारी नुकसान हुआ है। अब मार्केट कैपिटल के लिहाज से भी रिलायंस को झटका लग सकता है। दरअसल, शेयर बाजार में रिलायंस और टीसीएस के बीच मार्केट कैप का अंतर घटकर करीब 55 हजार करोड़ रुपए हो गया है। कुछ महीने पहले तक टीसीएस का मार्केट कैपिटल रिलायंस इंडस्ट्रीज से 5 लाख करोड़ रुपये कम था।
अभी कितना है मार्केट कैपिटलः देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की बात करें तो मार्केट कैपिटल 11,70,875.36 करोड़ रुपये है। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटल 12,25,445.59 करोड़ रुपये है। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्री के प्रति शेयर की कीमत 1933 रुपये है।
इसी तरह, टीसीएस का प्रति शेयर भाव 3120 रुपये है। ये संभव है कि सोमवार को टीसीएस के शेयर में एक बार फिर बढ़त देखने को मिल सकती है। हालांकि, रिलायंस के शेयर में भी बढ़त की उम्मीद की जा रही है।
9 साल में दिसंबर तिमाही की सबसे मजबूत ग्रोथ: चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) का शुद्ध लाभ 7.2 प्रतिशत बढ़कर 8,701 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 8,118 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। तिमाही के दौरान कंपनी की आय 5.4 प्रतिशत बढ़कर 42,015 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 39,854 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी ने कहा कि यह 9 साल में दिसंबर तिमाही की सबसे मजबूत ग्रोथ है। टीसीएस ने छह रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है। दिसंबर, 2020 के अंत तक कंपनी के कर्मचारियों की कुल संख्या 4.69 लाख थी।