Reliance Jio Vs Airtel Vs Vodafone Idea, Spectrum: टेलीकॉम इंडस्ट्री की 3 बड़ी कंपनियों- रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने हाल में हुई नीलामी में हासिल किए गए स्पेक्ट्रम के लिए दूरसंचार विभाग को जाने वाले भुगतान किए हैं।

जानकारी के मुताबिक रिलायंस जियो ने लगभग 15,019 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान किया है, जबकि भारती एयरटेल ने लगभग 6,323 करोड़ रुपये चुकाए हैं। इसी तरह, वोडाफोन आइडिया ने लगभग 574 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। हालांकि, इन भुगतानों के बारे में कंपनियों ने आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी। बता दें कि दूरसंचार विभाग ने आठ मार्च को तीन परिचालकों को ‘मांग-पत्र’ जारी किए थे, और गुरुवार को प्रारंभ के भुगतान करने की अंतिम तारीख थी।

रिलायंस जियो ने नीलामी में सबसे अधिक खर्च किए: इस महीने की शुरुआत में हुई नीलामी में 855.6 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए 77,800 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगाई गई थी। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने नीलामी में सबसे अधिक खर्च किया। जियो ने 800 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज और 2300 मेगाहर्ट्ज जैसे बैंड में 488.35 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम 57,122.65 करोड़ रुपये में खरीदा है।

भारती एयरटेल ने 355.45 मेगाहर्ट्ज के लिये 18,699 करोड़ रुपये की बोली लगायी, जबकि वोडाफोन आइडिया ने 1,993.40 करोड़ रुपये में 11.90 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदे।

एयरटेल ने किया ये ऐलान: इस बीच, एयरटेल ने बताया है कि निवेश कंपनी आरपीजी का राइज फंड एयरटेल अफ्रीका के मोबाइल मनी कारोबार – एयरटेल मोबाइल कॉमर्स बीवी में 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 1,450 करोड़ रुपये) निवेश करेगा। सौदे के लिए इस कारोबार का कुल मूल्यांकन 2.65 अरब डॉलर आंका गया है और अनुमान है कि इससे राइज फंड को कंपनी में 7.5 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी।

एयरटेल मोबाइल कॉमर्स (एएमसी) बीवी एयरटेल अफ्रीका के मोबाइल मनी परिचालन की होल्डिंग कंपनी है। कंपनी ने एक बयान में बताया है कि यह निवेश दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में 15 करोड़ डॉलर और दूसरे चरण में पांच करोड़ डॉलर निवेश किए जाएंगे। बयान में कहा गया कि एयरटेल अफ्रीका समूह एयरटेल मनी में अन्य संभावित अल्पांश निवेश की तलाश भी कर रहा है। (इनपुट भाषा)