देश की टॉप टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने आरोप लगाया है कि प्रतिद्वंद्वी भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (VI) उसके खिलाफ नकारात्मक अभियान चला रही है। रिलायंस जियो की इस शिकायत ने एक बार फिर टेलीकॉम इंडस्ट्री की कंपनियों को आमने सामने लाकर खड़ा कर दिया है। आइए जानते हैं कि जियो, एयरटेल और वीआईएल में किस कंपनी के पास कितने ग्राहक हैं और इनकी आर्थिक स्थिति क्या है।
जियो को मुनाफा: हाल के दिनों के आंकड़े पर गौर करें तो रिलायंस जियो को वित्त वर्ष 2020-21 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 2,844 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। वहीं, भारती एयरटेल को एजीआर बकाये की वजह से एक बार फिर घाटा हुआ। हालांकि, ये घाटा जुलाई-सितंबर तिमाही में घटकर 763 करोड़ रुपये रह गया है। इसके अलावा सितंबर तिमाही में वोडा-आइडिया को 7,218 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
ग्राहकों की संख्या: ग्राहकों के मामले में रिलायंस जियो सबसे आगे है। कंपनी के पास 40.41 करोड़ ग्राहक हैं तो वहीं एयटेल के ग्राहकों की संख्या 32.66 करोड़ है। इस मामले में वोडा-आइडिया पीछे है। कंपनी के ग्राहक 29.54 करोड़ हैं। आपको बता दें कि हाल ही में ट्राई के रिपोर्ट से पता चला है कि मासिक आधार पर ग्राहक जोड़ने के मामले में एयरटेल, रिलायंस जियो से आगे निकल गई है। करीब 4 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब एयरटेल को ये सफलता मिली है।
अब जियो ने लगाया ये आरोप: आरोप के मुताबिक भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया लि. (वीआईएल) यह दावा कर रही हैं कि जियो के मोबाइल नंबर को उनके नेटवर्क पर पोर्ट करना किसान आंदोलन को समर्थन होगा।
देश की सबसे बड़ी दूसरंचार कंपनी जियो ने इस बारे में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) को पत्र लिखकर इन दोनों कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, दोनों कंपनियों ने इसे आधारहीन आरोप बताया है।