देश के दिग्गज कारोबारी समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के चेयरमैन रहे संजीव सिंह को प्रेसिडेंट के तौर पर नियुक्त किया है। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले समूह में वह ऑयल से लेकर केमिकल तक के बिजनेस को संभालेंगे। रिलायंस के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर हितल आर, मेसवानी की ओर से कर्मचारियों को दी गई जानकारी में यह बताया गया है। 30 जून को ही इंडियन ऑयल के चेयरमैन के पद से रिटायर होने वाले संजीव सिंह रिलायंस की बिजनेस लीडरशिप टीम का हिस्सा होंगे। रिलायंस के O2C बिजनेस (ऑयल टू केमिकल) में रिलायंस ग्रुप की दो रिफाइनरियां भी आती हैं, जो गुजरात के जामनगर में स्थित हैं।

बता दें कि डिजिटल से लेकर रिटेल तक के कारोबार में पैर पसार चुके रिलायंस ने अब ऑयल टू केमिकल बिजनेस के लिए एक अलग ही यूनिट गठित करने का फैसला लिया है। नई बनने वाली इस कंपनी का नाम Reliance O2C Ltd होगा। यही नहीं इसकी 20 फीसदी हिस्सेदारी रिलायंस सऊदी अरब की तेल कंपनी अरामको को बेचने पर विचार कर रहा है। यह डील 15 अरब डॉलर में हो सकती है।

सरकारी अधिकारियों को हायर करने का रिलायंस का पुराना इतिहास रहा है। इसी साल की शुरुआत में कंपनी ने इंडियन ऑयल के एक और पूर्व चेयरमैन सार्थक बेहुरिया को सीनियर एडवाइजर के तौर पर नियुक्त किया था। उन्हें कंपनी के फ्यूल रिटेल बिजनेस के विस्तार का खाका तैयार करने को कहा गया है।

हितल मेसवानी ने कर्मचारियों को दी गई जानकारी में कहा कि संजीव सिंह ग्रुप की मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज को लीड करेंगे और उनका संचालन करेंगे, जो ऑयल टू केमिकल बिजनेस के लिए बैकबोन की तरह है। बता दें कि रिलायंस के रिफाइनिंग और मार्केटिंग के बिजनेस को खुद मेसवानी संभालते हैं। इसके अलावा सुरिंदर सनी रिफाइनिंग बिजनेस के ग्रुप प्रेसिडेंट हैं। हितल मेसवानी को मुकेश अंबानी के बेहद करीबी लोगों में शुमार किया जाता है, जो बीते करीब दो दशक से ज्यादा वक्त से उनके साथ काम कर रहे हैं।