मुकेश अंबानी की अगुवाई में गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वीं सालाना आम बैठक (Annual General Meeting) हुई।
इस बैठक में कई बड़े ऐलान किए गए। इनमें देश को 2जी मुक्त बनाने और सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने से लेकर दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको के साथ पार्टनरशिप की दिशा में लेटेस्ट डेवलपमेंट तक शामिल रहा। हालांकि, इस दौरान शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों को बड़ा झटका लगा।
रिलायंस के शेयर का हाल: कारोबार के आखिरी घंटों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भाव में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही। कारोबार के अंत में रिलायंस का शेयर भाव 2.35 फीसदी लुढ़क कर 2153 रुपये पर पहुंच गया। निवेशकों को सिर्फ एक कारोबारी दिन में प्रति शेयर करीब 52 रुपये का नुकसान हुआ है। मार्केट कैपिटल लिहाज से देखें तो लुढ़क कर 13 लाख 65 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
रिलायंस ने लिए ये बड़े ऐलान: बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की 44वीं एजीएम में मुकेश अंबानी ने कई अहम ऐलान किए। उन्होंने बताया कि गूगल और रिलायंस जियो ने मिलकर दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन विकसित किया है। इसका नाम जियोफोन ‘नेक्स्ट’ (JioPhone NEXT) है। यह 10 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी से बाजार में उपलब्ध होगा।
सऊदी अरामको के चेयरमैन बोर्ड में शामिल: वहीं, कंपनी की ओर से बताया गया कि सऊदी अरामको के चेयरमैन और वहां के प्रमुख संपत्ति कोष पीआईएफ के प्रमुख यासिर ओथमान अल-रुमायन रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल में बतौर स्वतंत्र निदेशक शामिल होंगे। उनकी नियुक्ति दोनों पक्षों के बीच 15 अरब डॉलर के सौदे के पूरा होने से पहले हुई है। दो साल पहले अंबानी ने कंपनी की तेल-रसायन (ओ2सी) इकाई में सऊदी अरामको को 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना की जानकारी दी थी।
मुकेश अंबानी ने ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में बड़े स्तर पर कदम रखने की घोषणा की है। उन्होंने अगले तीन साल में बड़ी क्षमता के चार विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिए 75,000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि रिलायंस 1,00,000 मेगावाट सौर बिजली उत्पादन क्षमता लगाएगी।