एशिया के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी अपने न्यूज मीडिया एसेट नेटवर्क 18 को बेचने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि टाइम्स ग्रुप इसे खरीदने की तैयारी में है। यह खुलासा ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में हुआ है। इसके मुताबिक, न्यूज बिजनेस में काफी पैसा गंवाने के कारण मुकेश अंबानी यह फैसला ले रहे हैं और परिवार के बाकी सदस्य भी इसके लिए तैयार हैं। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने न्यूज मीडिया बिजनेस बेचने की रिपोर्ट को झूठा व बेबुनियाद बताया है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि इस मसले पर बातचीत अभी शुरुआती स्टेज में हैं। फिलहाल इस मामले को लेकर बीसीसीएल की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक प्रवक्ता ने बताया कि नेटवर्क 18 के संस्थापक अवसरों का मूल्यांकन कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कोई और टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया।

Hindi News Today, 28 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

जानकारी के मुताबिक, बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी अपने न्यूज एसेट को खत्म करने की योजना बना रहे हैं। वह नेटवर्क 18 के एंटरटेनमेंट डिविजन, जिसमें मूवीज, म्यूजिक और कॉमेडी चैनल हैं, की अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए सोनी कॉर्प से बात कर चुके हैं। ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, जापानी कंपनी सोनी ने पिछले सप्ताह इस भारतीय मीडिया कंपनी का जायजा लिया था। साथ ही, संभावित सौदे को लेकर बातचीत शुरू कर दी है। गौरतलब है कि मार्च 2019 में कंपनी ने 25 मिलियन डॉलर यानी 1.78 बिलियन रुपए का सामूहिक घाटा होने की जानकारी दी थी। साथ ही, कंपनी पर 28 बिलियन रुपए का कर्ज बताया था।

बता दें कि नेटवर्क18 में अंबानी की हिस्सेदारी बिकने की खबर के बाद कंपनी के शेयरों में 10 प्रतिशत का उछाल देखा गया, जो पिछले 6 महीने में उच्चतम स्तर है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2014 में नेटवर्क18 का अधिग्रहण किया था। यह ग्रुप समाचार और मनोरंजन के क्षेत्र में 56 स्थानीय चैनलों का स्वामित्व रखता है और उन्हें संचालित करता है।