Metro AG Indian Business: दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने 2,850 करोड़ रुपये में मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया (Metro Cash & Carry India) का अधिग्रहण करने पर सहमति जताई है। दोनों कंपनियों ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया जर्मन होलसेल मेट्रो (German wholesaler Metro) की स्थानीय शाखा है। मेट्रो ने 2003 में भारत में प्रवेश किया था और देश में कैश-एंड-कैरी बिजनेस प्रारूप पेश करने वाली पहली कंपनी थी।

Metro Cash & Carry India के 21 शहरों में हैं स्टोर

बता दें कि मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया वर्तमान में लगभग 3,500 कर्मचारियों के साथ 21 भारतीय शहरों में 31 बड़े स्टोर संचालित करता है। Reliance Industries ने अपनी सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स के माध्यम से इस लेनदेन को किया है।

इस अधिग्रहण से रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) को मेट्रो इंडिया के प्राइम स्पॉट्स में स्थित स्टोर्स, इसके रजिस्टर्ड किराना और अन्य नेटवर्क तक पहुंच मिलेगी। मेट्रो की पहुंच 30 लाख से अधिक ग्राहकों तक है, जिनमें से दस लाख रेगुलर खरीदार हैं। 30 सितंबर 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए मेट्रो इंडिया ने 7,700 करोड़ रुपये की बिक्री की, जो देश में अबतक का इसका सबसे अच्छा प्रदर्शन है। बता दें कि पिछले 6 सालों में बैंकों का एनपीए इस बार सबसे कम है। यह खबर भी पढ़ें

Reliance Retail के भारत में 16,500 से अधिक स्टोर

यह अधिग्रहण रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) के फिजिकल स्टोर चेन को और मजबूत करेगा और सप्लाई चेन नेटवर्क, प्रौद्योगिकी प्लेटफार्मों (technology platforms) और सोर्सिंग क्षमताओं में तालमेल का लाभ उठाकर उपभोक्ताओं और छोटे व्यापारियों की बेहतर सेवा करने की क्षमता प्रदान करेगा। रिलायंस रिटेल भारत में 16,500 से अधिक स्टोर संचालित करता है और किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स, परिधान, फार्मेसी, साज-सज्जा, सौंदर्य और व्यक्तिगत देखभाल में 20 लाख से अधिक व्यापारियों के साथ भागीदारी करता है।

मेट्रो एजी के सीईओ स्टीफन ग्रयूबेल (Metro AG CEO Steffen Greubel) ने अधिग्रहण पर कहा, “मेट्रो इंडिया के साथ हम सही समय पर बहुत गतिशील बाजार में बढ़ते और लाभदायक थोक व्यापार को बेच रहे हैं। हम आश्वस्त हैं कि रिलायंस के रूप में हमें एक उपयुक्त भागीदार मिला है जो इस बाजार के माहौल में भविष्य में कंपनी का सफलतापूर्वक नेतृत्व करने के लिए इच्छुक और सक्षम है। यह एक ओर हमारे ग्राहकों और हमारे कर्मचारियों दोनों को लाभान्वित करेगा, जिनकी निष्ठा और प्रदर्शन के लिए हम बहुत आभारी हैं। वहीं दूसरी ओर मेट्रो का देश में तेजी से विकास पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम करेगा।”