पंजाब नेशनल बैंक के साथ लोन धोखाधड़ी के मामले में 2018 में हीरा कारोबारी नीरव मोदी का नाम सामने आया था। फिलहाल भारतीय एजेंसियां भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी को भारत लाने की कोशिश में जुटी हुई हैं। हालांकि यह तथ्य बहुत कम लोगों को ही मालूम होगा कि इस मामले में देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के चचेरे भाई विपुल अंबानी की भी गिरफ्तारी हुई थी। नीरव मोदी की हीरा कंपनी फायर स्टार डायमंड के वह फाइनेंस प्रेसिडेंट थे। हालांकि बाद में उन्हें 1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने जमानत दे दी थी।

विपुल अंबानी की गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई का कहना था कि पीएनबी के पूर्व डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी की ओर से नीरव मोदी के पक्ष में जारी किए गए लेटर ऑफ अंडरटेकिंग फ्रॉड हैं। इसकी जानकारी विपुल अंबानी को भी थी। इस मामले में विपुल अंबानी को बेल देते हुए कोर्ट ने कहा था कि वह बिना अदालत की अनुमति के देश से बाहर नहीं जा सकते और मामले से जुड़े सबूतों से कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे। विपुल अंबानी और मुकेश अंबानी के बीच के रिश्ते की जानकारी बहुत कम लोगों को ही होगी।

धीरूभाई अंबानी के छोटे भाई के बेटे हैं विपुल अंबानी: रिलायंस समूह के संस्थापक धीरूभाई अंबानी तीन भाई थे। सबसे बड़े भाई का नाम रमणिकभाई अंबानी था। उसके बाद दूसरे नंबर पर धीरूभाई अंबानी थे, जबकि सबसे छोटे थे नाथूभाई अंबानी। विपुल अंबानी धीरूभाई अंबानी के छोटे भाई नाथूभाई अंबानी के बेटे हैं। बता दें कि रमणिकभाई अंबानी के बेटे विमल अंबानी हैं, जिनके नाम पर धीरूभाई अंबानी ने मशहूर कपड़ा ब्रांड विमल की शुरुआत की थी और इसी कारोबार से कंपनी को बड़ी सफलता हासिल हुई थी।

रिश्तेदारी का भी कनेक्शन: नीरव मोदी का अंबानी फैमिली से एक और कनेक्शन है और वह रिश्तेदारी का है। मुकेश अंबानी की बहन दीप्ति सलगावकर की बेटी इशिता सलगावकर की शादी नीरव मोदी के छोटे भाई नीशल मोदी से हुई है। नीरव मोदी केस से पूरी तरह पल्ला झाड़ते हुए नीशल मोदी ने कहा था कि उनका इससे कुछ लेना-देना नहीं है। ईडी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा था कि उन्हें हमेशा यह भरोसा था कि नीरव मोदी जो कुछ भी करेंगे नियमों के मुताबिक ही करेंगे। मुझे उनकी कथित आपराधिक गतिविधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।