एक दौर में विमल ब्रांड से कपड़े का कारोबार करने वाले रिलायंस ने अब पेट्रोकेमिकल्स से लेकर रिटेल तक में अपने पैर जमा लिए हैं, लेकिन उसे अपने शुरुआती दौर में टेक्सटाइल के बिजनेस से ही सफलता मिली थी। धीरूभाई अंबानी ने इस विमल ब्रांड की स्थापना अपने भतीजे विमल के नाम पर की थी। इस ब्रांड का नाम तो उस दौर के हर शख्स ने सुना होगा, लेकिन विमल अंबानी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। फिलहाल वह टावर ओवरसीज लिमिटेड के मुखिया हैं। 24 साल पहले उन्होंने इस कंपनी की शुरुआत की थी, यह कंपनी रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट, स्टॉक ब्रोकरेज, स्टार्टअप इन्वेस्टमेंट्स के क्षेत्र में काम करती है। इससे पहले वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के टेक्सटाइल डिविजन के चीफ एग्जीक्युटिव के तौर पर कामकाज देखते थे।
टावर ओवरसीज के अलावा भी विमल अंबानी कई कंपनियों से जुड़े हुए हैं। टेक्सटाइल और लेदर गुड्स का काम करने वाली कंपनी सिंटेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेडके वह गैर-कार्यकारी निदेशक हैं। इसके अलावा वह कई अन्य कंपनियों के डायरेक्टर भी हैं। धीरूभाई अंबानी के बड़े भाई रमणिकभाई अंबानी के बेटे विमल अंबानी के नाम पर विमल की शुरुआत 1970 में अहमदाबाद के निकट नरोदा से हुई थी। इसकी स्थापना में विमल अंबानी के पिता रमणिकभाई का भी अहम योगदान था। 28 जुलाई, 2020 को ही रमणिकभाई का अहमदाबाद में 95 वर्ष की आयु मे निधन हो गया था।
रमणिकभाई अंबानी 2014 तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड का हिस्सा थे। 90 साल की आयु में उनके बोर्ड से हटने के बाद मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को शामिल किया गया था। विमल अंबानी के बारे में यह बात भी बहुत कम लोगों को ही पता होगी कि उनकी बहन इला की शादी राजनेता सौरभ पटेल से हुई है। सौरभ पटेल गुजरात सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। विमल के अलावा रमणिकभाई की तीन बेटियां थीं, जिनके नाम नीता, मीना, और इला हैं।
धीरूभाई अंबानी तीन भाई थे, जिनमें सबसे बड़े रमणिकभाई अंबानी थे और उनसे छोटे थे धीरूभाई अंबानी और नाथूभाई अंबानी। धीरूभाई अंबानी की दो बहनें भी थीं, जिनके नाम त्रिलोचनाबेन और जसुमति बेन थे। आजादी के बाद देश में स्थापित बड़े कारोबारी घरानों में से एक रिलायंस को कामयाबी 1970 के दशक से ही मिलनी शुरू हुई थी, जब कंपनी ने विमल ब्रांड के साथ टेक्सटाइल मार्केट में दखल दिया था।