Bank Holiday on Muharram: 17 जुलाई 2024 दिन बुधवार को देशभर के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। मुहर्रम के मौके पर कई जगह बैंकों में सरकारी छुट्टी है। इस्लामिक कैलेंडर के पाक महीने में से एक, इस दिन के साथ इस्लामिक वर्ष की शुरुआत होती है।

जहां सुन्नी मुसलमान मुहर्रम के दसवें दिन को मनाते हैं क्योंकि यह मूसा द्वारा लाल सागर को विभाजित करने और इजरायलियों के उद्धार का प्रतीक है। इस दिन अधिकतर लोग अपनी इच्छा से फास्टिंग (व्रत) करते हैं और इस दिन को खुशी से मनाते हैं। वहीं इसके विपरीत, शिया मुसलमान इस्लामी पैगंबर मुहम्मद के पोते और तीसरे शिया इमाम हुसैन इब्न अली की मृत्यु की याद में आशूरा को शोक दिवस के रूप में मनाते हैं।

कौन हैं बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री? करोड़ों में है संपत्ति, एक कथा करने की फीस इतनी, जानें कुल नेट वर्थ

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के मुताबिक, सभी राज्यों में रविवार को प्राइवेट व पब्लिक सेक्टर बैंकों में छुट्टी रहती है। हर दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा कई रीजनल और नेशनल हॉलिडे पर भी बैंक बंद रहते हैं।

किन राज्यों में रहेंगे कल बैंक बंद: Which states will see bank closure on July 17, 2024?

लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, प्राइवेट और PSU बैंक कई राज्यों में बंद रहेंगे।

-आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)

-मिज़ोरम (Mizoram)

-राजस्थान (Rajasthan)

-तमिलनाडु (Tamil Nadu)

-गुजरात (Gujarat)

-कर्नाटक (Karnataka)

-तेलंगाना (Telangana)

-अंडमान और निकोबार (Andaman & Nicobar)

-बिहार (Bihar)

-छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)

-दिल्ली (Delhi)

-त्रिपुरा (Tripura)

-उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

-जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir)

-झारखंड (Jharkhand)

-लक्षद्वीप (Lakshadweep)

-मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)

-महाराष्ट्र (Maharashtra)

-ओडिशा (Odisha)

अनंत अंबानी की सास हैं कमाल की बिजनेसवूमन, करोड़ों की संपत्ति, राधिका मर्चेंट जितनी है नेट वर्थ

17 जुलाई को शेयर मार्केट में भी छुट्टी

कुछ राज्यों में छुट्टी के अलावा स्टॉक मार्केट – बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज भी मोहर्रम के मौके पर बंद रहेंगे। यानी शेयर मार्केट में कोई कारोबार नहीं होगा।

क्या यूपी में भी मुहर्रम की छुट्टी?

बता दें कि अधिकतर राज्यों में 17 जुलाई को मुहर्रम की छुट्टी है। दिल्ली और यूपी के कई स्कूलों में कल मुहर्रम की छुट्टी है लेकिन कई जगह स्कूल खुले भी रहेंगे। बता दें कि 17 और 18 जुलाई को मुहर्रम की तारीख में असमंजस के चलते कई मुस्लिम बहुत इलाकों में दो दिन की छुट्टियां भी घोषित की गई हैं।