EPFO: पीएफ किसी भी कर्मचारी की जमा पूंजी होता है। अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) इसमें कुछ बदलाव करके कर्मचारियों के लिए ज्यादा सुविधा देने की कोशिश में लगा है। यह सुविधा है पीएफ खाते से पैसे निकालने की। इस सुविधा के लिए ईपीएफओ ने एक प्रस्ताव भी तैयार किया है। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि अगर किसी कर्मचारी की नौकरी चली जाती है तो वो कर्मचारी नौकरी जाने के एक महीने बाद अपने पीएफ का 60 फीसदी पैसा निकाल सकता है। इतना ही नहीं इसमें और भी सहूलियत देने की कोशिश की जा रही है। अगर किसी की नौकरी जाने के बाद वह 3 महीने तक बेरोजगार रहता है तो वह अपने कुल पीएफ का 80 फीसदी तक पैसा निकाल सकता है। इस प्रस्ताव को अगर सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने मंजूर कर लिया तो इसे लागू कर दिया जाएगा। इसकी एक और खास बात होगी कि निकाले गए पैसे को रिफंड नहीं करना होगा। दोबारा अगर नौकरी करने लगंगे तो पीएफ अकाउंट फिर एक्टिवेट हो जाएगा।
आपको बता दें कि अभी पीएफ खाते से आंशिक निकासी की इजाजत मिली हुई है। इसके लिए कुछ शर्त हैं। इसमें शर्त है कि प्राइवेट क्षेत्र के कर्मचारी घर खरीदने या घर बनवाने, कर्ज चुकाने, दो महीने तक वेतन नहीं मिलने की सूरत में, अपनी या बेटा-बेटी अथवा भाई की शादी और परिवार कि किसी सदस्य के इलाज के लिए अपने योगदान और उस पर जमा ब्याज की आंशिक रकम अडवांस में ले सकते हैं। हालांकि कौन कितने पैसे निकाल सकता है यह ईपीएफओ तय करेगा। इसके अलावा ईपीएफओ से रकम निकालने की शर्त भी पूरी करनी होंगी।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
– आपके पास ईपीएफओ के द्वारा जारी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) होना चाहिए।
– आपका मोबाइल नंबर UAN के साथ रजिस्टर होना चाहिए।
– आपके बैंक अकाउंट की डिटेल्स यूएएन के डेटाबेस में रजिस्टर होनी चाहिए।
– अब अगर आप ईपीएफओ के मेंबर हैं तो उसकी वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाकर आपको आवेदन करना होगा।
– पोर्टल पर जाकर पहले लॉगिन करें, फिर ‘आधार कार्ड के द्वारा ऑनलाइन क्लेम सबमिशन’ टैब को चुनें और फिर अपनी ‘KYC’ की डिटेल्स वेरीफाई करें। उसके बाद अलग-अलग विद्ड्रॉल क्लेम के ऑप्शन में से अपनी जरूरत का ऑप्शन चुनें।
– आपके आधार कार्ड के साथ जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ‘ओटीपी’ भेजा जाएगा। पासवर्ड को डालते ही आपके क्लेम का सबमिशन हो जाएगा।
– एक बार क्लेम का सबमिशन होते ही आपका विदड्रॉल प्रोसेस शुरू कर दिया जाएगा। प्रोसेस पूरा होते ही आपके खाते में पैसा आ जाएगा।
– इस पूरी प्रक्रिया में आपको अपने एंप्लॉयर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।