सैन फ्रांसिस्को। माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी सत्या नडेला ने कल यह कहकर तूफान खड़ा कर दिया कि कामकाजी महिलाओं को वेतन में बढ़ोतरी के लिए ‘कर्म फल’ पर भरोसा करना चाहिए।
नडेला ने एरिजोना में कंप्यूटर उद्योग से जुड़ी महिलाओं के एक सम्मेलन में यह टिप्पणी की।
नडेला से जब उन महिलाओं के बारे में सलाह मांगी गई जो करियर में आगे बढ़ना चाहतीं हैं लेकिन वेतन बढ़ोतरी की मांग करने में हिचकिचाती हैं, तो उन्होंने कहा कि उन्हें केवल भरोसा करना चाहिए। व्यवस्था वास्तव में आपको समय के साथ उचित वृद्धि देगी।
उन्होंने कथित तौर पर कहा कि जो महिलाएं वेतन में बढ़ोतरी की मांग नहीं करती उनके पास असीम शक्ति होती है और उन्हें उनके अच्छे कर्म का फल मिलेगा।
इस कार्यक्रम की संयोजक और माइक्रोसॉफ्ट निदेशक मंडल की सदस्य मारिया क्लावे ने नडेला की बात पर तीखी प्रतिक्रिया जताई जिस पर श्रोताओं ने जोरदार ताली बजाई।
अनेक अध्ययनों में लगातार यह बात सामने आई है कि एक ही काम के लिये महिलाओं को पुरूषों के मुकाबले कम वेतन मिलता है।
क्लावे ने महिलाओं को सलाह दी कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए तैयारी करें कि उन्हें पुरच्च्षों के बराबर वेतन मिले।
नडेला ने बात में ट्विटर पर जारी संदेश में कहा कि ‘‘महिलाओं को वेतन बढ़ोतरी की मांग कैसे करनी चाहिए, इस बारे में मैं बहुत साफ कुछ नहीं कह पाया।’’
उन्होंने कहा ‘‘हमारे उद्योग को वेतन के मामले में स्त्री-पुरूष के बीच भेद नहीं करना चाहिए ताकि सिर्फ पूर्वाग्रह के आधार पर वेतन बढ़ाने की जरूरत न हो।’’
नडेला ने कथित तौर पर माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारियों को नोट भेजा है जिसमें उन्होंने महिलाओं को वेतन बढ़ोतरी के लिए अपने कर्म पर भरोसा करने की सलाह देने के लिए माफी मांगी और कहा कि उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में जो कहा वह बिल्कुल गलत है।