Meesho Share Price Target: भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर हमेशा बना रहता है। ऐसे में अगर उतार-चढ़ाव के दौर के बीच अगर निवेशकों को मुनाफा कमाना है तो उन्हें सही रणनीति के साथ निवेश करना काफी जरूरी होता है। बता दें कि आज ई-कॉमर्स कंपनी मीशो का शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। कंपनी का शेयर आज यानी 17 दिसंबर 2025 को 20% का अपर सर्किट लगकर बंद हुआ है।
वही, अगर हम भारतीय शेयर बाजार की बात करें तो आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 120.21 पॉइंट गिरकर 84,559.65 पर बंद हुआ; वही, निफ्टी 41.55 पॉइंट गिरकर 25,818.55 पर बंद हुआ।
Ola Share: फाउंडर भाविश अग्रवाल ने आखिर क्यों बेचे 92 करोड़ के शेयर? स्टॉक हुआ धड़ाम, जानें वजह
6 दिन में 25000 करोड़ का फायदा
मीशो के शेयरों में लगातार तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पास पहुंच गया है। कंपनी का शेयर जब 10 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था तब कंपनी का मार्केट कैप करीब 73,000 करोड़ रुपये से ज्यादा था। जिसके बाद से सिर्फ 6 ट्रेडिग सेशन में मीशो का मार्केट कैप करीब 25,000 करोड़ रुपये बढ़ गया है।
सोना-चांदी भूल जाइये! 2026 में ये स्टॉक्स बना सकते हैं आपको मालामाल, नए साल में लगाएं मेटल पर दांव
मीशो शेयर प्राइस टारगेट (Meesho Share Price Target)
ब्रोकरेज फर्म UBS ने मीशो के शेयरों पर ‘BUY’ कॉल दी है। इसके लिए ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस 220 रुपये प्रति शेयर बताया है। आज कंपनी का शेयर बीएसई पर 20% की तेजी के साथ 216.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
मीशो शेयर प्राइस हिस्ट्री
कंपनी के शेयर में पिछले 1 हफ्ते में कंपनी के शेयर में करीब 27.12 फीसदी की तेजी आई है। कंपनी का मार्केट कैप अभी 97,641.59 हजार करोड़ रुपये है।
[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]
