Meesho IPO: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो का आईपीओ अपने सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन में पहुंच गया है। यहां आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 3 दिसंबर को खुला था और इसका सब्सक्रिप्शन 5 दिसंबर को बंद होगा। इस आईपीओ ने कंपनी ने 105 रुपये से 111 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड तय किया है, आईपीओ के जरिए कंपनी का मकसद 5421 करोड़ रुपये जुटाना है। यह हम आपको आईपीओ का लेटेस्ट जीएमपी, अलॉटमेंट डेट समेत बाकी डिटेल बता रहे हैं…
मीशो का आईपीओ अब तक कितना हुआ सब्सक्राइब?
मीशो का आईपीओ पहले दिन 2.46 गुना सब्सक्राइब हुआ। आईपीओ रिटेल कैटेगरी में 4.13 गुना, QIB (एक्स एंकर) में 2.18 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 1.90 गुना सब्सक्राइब हुआ।
मीशो के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (Grey Market Premium of Meesho IPO)
ग्रे मार्केट प्रीमियम को ट्रेक करने वाली विभिन्न वेबसाइट के अनुसार, मीशो के आईपीओ का जीएमपी 4 दिसंबर 2025 को सुबह 8AM तक 45 रुपये है। आईपीओ का अपर प्राइस बैंड पर इश्यू प्राइस 111 रुपये है और इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 156 रुपये है जो करीब 40.54% की तेजी दर्शता है।
मीशो के आईपीओ का प्राइस बैंड और फेस वैल्यू (Meesho IPO Price Band And Face Value)
मीशो ने इस इश्यू के लिए 105 रुपये से 111 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। वही, मीशो आईपीओ की फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है।
मीशो के आईपीओ का अलॉटमेंट डेट (Meesho IPO Allotment Date)
मीशो का आईपीओ 8 दिसंबर को फाइनल होने की संभावना है।
मीशो के आईपीओ की लिस्टिंग डेट (Meesho IPO Listing Date)
मौजूदा डिटेल्स के अनुसार, मीशो आईपीओ के शेयर NSE और BSE पर लिस्ट होने का प्रस्ताव है। लिस्टिंग 10 दिसंबर को होने की उम्मीद है।
मीशो के आईपीओ का रजिस्ट्रार और बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (Meesho IPO Registrar and Book Running Lead Managers)
मीशो के आईपीओ का रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड है और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड इसका बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।
मीशो के बारे में
इस कंपनी की स्थापना वर्ष 2015 में हुई थी। कंपनी ने देश के वैल्यू-कॉमर्स सेगमेंट में मजबूत पकड़ बनाई है। कंपनी लाखों छोटे और मध्यम कारोबारियों (खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों में) को कीमत-संवेदनशील ग्राहकों से जोड़ती है।
[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]
