मारुति सुजुकी ने मंगलवार को कहा कि वह मांग की पूर्ति और वेटिंग पीरियड को खत्म करने के लिए बलेनो कार के उत्पादन को बढ़ा रही है। कंपनी ने कहा कि सुजुकी मोटर कॉर्प अगले साल जनवरी-मार्च के बीच गुजरात प्लांट में पायलेट प्रोडक्शन शुरू कर देगी। कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आरएस कलसी ने बताया, ”हम बलेनो को उत्पादन बढ़ाने और समस्याओं को खत्म करने सभी संभावित कदम उठा रहे हैं। हमारे पास बलेनो, एस क्रॉस, विटारा और ब्रीजा जैसे शानदार उत्पाद हैं जो कि बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इन गाडि़यों का वेटिंग पीरियड भी चल रहा है।”
मारुति ने 77,000 बलेनो-डिजायर वापस मंगाए, एयरबैग-फिल्टर किए जाएंगे दुरुस्त
मारुति के पास बलेनो और ब्रीजा के 45-45 हजार बुकिंग्स हैं। बलेनो पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुई थी। इसकी लगभग 6-8 महीने की वेटिंग चल रही है। पिछले कुछ महीनों में उसने मांग खत्म करने के लिए एक महीने में 12 हजार बलेनो का उत्पादन कर दिया है। इससे पहले यह संख्या 6000 थी। कलसी ने बताया, ” उत्पादन में केवल मारुति सुजुकी ही नहीं है। 250 अन्य कंपनियां भी इसमें शामिल हैं। उन्हें भी अपना उत्पादन, निवेश और क्षमता बढ़ानी होती है। इसमें समय लगता है।”
मारुति ने आॅटो गियर शिफ्ट के साथ डिजायर पेश की, दाम 8.39 लाख
मारुति ने इस साल से बलेनो को जापान एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया है। कंपनी साथ ही इस वित्तीय वर्ष में देश में 200 और आउटलेट खोलने पर काम कर रही है। कलसी ने बताया कि नेक्सा आउटलेट भी इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 250 हो जाएंगे। अप्रैल तक देश में कुल 127 नेक्सा स्टोर थे।
मारुति ने पेश की Vitara Brezza, डस्टर, ईकोस्पोर्ट, क्रेटा से मुकाबला

