भारत की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजु़की ने देष की पहली प्रिमियम क्रोसावर एस क्रॉस को आज लॉन्च कर दिया। 7 अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध इस स्टाइलिष कार की कीमत 8.34 लाख रुपए (एक्सषोरूम दिल्ली) रखी गई है। इस कार को केवल दो डीजल इंजन ऑप्शन में उतारा गया है जिसकी बिक्री मारूति की नई डीलरषिप ‘नेक्सा’ के जरिए की जाएगी।

एयरोडायन्मिक डिजायन पर बेस्ड इस कार को काफी स्पोर्टी लुक दिया गया है। फ्रंट प्रोफाइल में बोल्ड ग्रिल व प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स सहित रियर में स्लिक टेललैम्प्स दी गई है। साइड प्रोफाइल में आॅल ब्लैक पिलर्स, प्लास्टिक क्लेडिंग के साथ 17-इंच के स्टाइलिष अलॉय व्हील एक आकर्षण पैदा करने के लिए काफी है।

cardekho.com

केबिन की बात करें तो आॅल ब्लैक इंटिरियर के अलावा लेदर अपोस्ट्री, टचस्क्रीन मल्टीमिडिया, नेविगेषन सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल व क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पावर स्पेसिफिकेषन की बात करें तो कार में 1.3 लीटर क्क्पै व 1.6 लीटर क्क्पै डीजल इंजन ऑप्षन मौजूद हैं। इसका 1.3 लीटर क्क्पै 200 इंजन 90बीएचपी की पावर सप्लाई करने में सक्षम है, वहीं इसका पावरफुल 1.6 लीटर क्क्पै 320 इंजन 120बीएचपी की पावर व 320एनएम की टॉर्क जनरेट करता है।

एस क्रॉस के सभी वेरिएंट और कीमतें:- (एक्सषोरूम दिल्ली)

1.3 लीटर क्क्पै इंजन
सिगमा ः 8,34,000 रूपए
डेल्टा ः 9,15,000 रूपए
जेटा ः 9,99,000 रूपए
एल्फा ः 10,75,000 रूपए

1.6 लीटर क्क्पै इंजन
डेल्टा ः 11,99,000 रूपए
जेटा ः 12,99,000 रूपए
एल्फा ः 13,74,000 रूपए

(By: cardekho.com)