देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने शुक्रवार (27 सितंबर, 2019) को हैचबैक सेगमेंट में अपनी Baleno RS के दाम में एक लाख रुपए की कटौती की है। कंपनी ने इस कार के दाम ऐसे समय पर गिराए हैं, जब कई त्यौहार सिर पर हैं। 29 सितंबर से नवरात्र शुरू हो रहे हैं, जबकि इसके बाद दिवाली और दशहरा हैं।
दरअसल, भारत में फेस्टिव सीजन के दौरान गाड़ियों की बिक्री में ठीक-ठाक इजाफा देखा जाता है। ऐसे में जो लोग इस बार त्यौहारों में नई गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए बलेनो आरएस भी अच्छा ऑप्शन हो सकती है। कंपनी के मुताबिक, बलेनो के मॉडल की शुरुआती कीमत अब सात लाख 88 हजार 913 रुपए (दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत) है।
मारुति ने हफ्ते भर पहले ही अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स में पांच हजार रुपए (एक्स-शोरूम कीमत) की कटौती की थी। मारुति सुजुकी के बयान के अनुसार, इन गाड़ियों में Alto 800, Alto K10, Swift Diesel, Celerio, Baleno Diesel, Ignis, Dzire Diesel, Tour S Diesel, Vitara Brezza व S-Cross के सभी वेरियंट्स शामिल थे।
ये मॉडल्स दो लाख 93 हजार रुपए से लेकर 11 लाख 49 हजार रुपए की रेंज के बीच के हैं। कंपनी ने इसके अलावा यह भी बताया कि बलेनो की कीमत में एक लाख रुपए की कटौती कर दी गई है। नई दिल्ली में इस गाड़ी का शुरुआती मॉडल 7,88,913 रुपए में मिलेगा।
कंपनी का यह कदम इसलिए भी अहम है, क्योंकि मौजूदा वक्त में ऑटो सेक्टर में सेल्स बेहद ढीली है। दशहरा और दिवाली से ऐन पहले मारुति सुजुकी द्वारा की गई ये कटौती न सिर्फ इस ऑटो सेक्टर को बूस्ट देगी, बल्कि कंपनी की सेल्स में भी इजाफा ला सकती है।
इसी बीच, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी घरेलू कंपनियों को कॉरपोरेट टैक्स के रेट 30 फीसदी से कम करके 22 प्रतिशत पर लाने के लिए कहा था।
Baleno RS, मारुति सुजुकी की ‘हाई-परफॉर्मेंसट’ हैचबैक मानी जाती है, जिसमें 1.0-लीटर वाला बूस्टर जेट पेट्रोल इंजन है और वह 1.2 लीटर वाले सामान्य पेट्रोल इंजन से 20 फीसदी अधिक पावर जेनरेट करता है।