देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की गाड़ियों में दिक्कत का सामना कर रहे कस्टमर्स के लिए राहत भरी खबर आई है। कंपनी ने 5900 गाड़ियां वापस मंगाई हैं। मारुति ने सुपर कैरी वेहिकल की श्रेणियों में आने वाली गाड़ियों को हुई दिक्कतों को लोकर उन्हें वापस मंगाने का फैसला लिया है। कंपनी इन गाड़ियों की दिक्कत को बिना किसी शुल्क लिए दूर करेगी।

मारुति सुजुकी के 5,900 सुपर कैरी वेहिकल (हल्के व्यवसायिक वाहन) वाहनों में फ्यूल फिल्टर में खराबी है। जिसे अब कंपनी ने बदलने का फैसला लिया है। इसके लिए मारुति ने एक विज्ञप्ति जारी कर सूचना दी है। कंपनी ने कहा है कि, ’26 अप्रैल 2018 से 1 अगस्त के बीच बने 5900 सुपर कैरी वाहन के फ्यूल फिल्टर में आई खराबी की कंपनी जांच कराएगी’। साथ ही कंपनी ने कहा कि, ‘वाहनों की जांच के बाद गाड़ी की खराबी को बिना किसी शुल्क के बदला जाएगा। वाहन स्वामियों से मारुति के डीलर बुधवार से संपर्क करना शुरू करेंगे’।

कंपनी की इन गाड़ियों के मालिक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उनके वाहन में यह खराबी है या नहीं।अगर दिक्कत है तो उसे बदलवा लें। गाड़ी की दिक्कत जानने के लिए कंपनी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां कस्टमर इन्फो टैब दिखेगा। जिस पर क्लिक करने के बाद गाड़ी का चेसिस नंबर पूछा जाएगा। इसके बाद आपको यह जानकारी मिलेगी कि आपकी गाड़ी में खराबी है या नहीं।

बता दें कि, जुलाई में कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्विफ्ट और डिजायर की 1279 गाड़ी वापस मंगाई थी। इनमें 566 स्विफ्ट और 713 डिजायर कार मंगाई गई थीं। इन गाड़ियों के एयरबैग कंट्रोलर यूनिट में खराबी थी। जिसके बाद कारों को वापस मंगाने का फैसला लिया गया। इन गाड़ियों के खराब पार्ट को भी बिना किसी शुल्क के कंपनी ने बदला था।