कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की नई MPV नई जेनेरेशन कार Maruti Suzuki Ertiga आगामी 21 नवंबर को देशभर में लॉन्च हो रही है। खास बात ये है कि इस कार की बुकिंग 14 नवंबर से शुरु हो गई है और सिर्फ 11,000 रुपए देकर यह कार बुक करायी जा सकती है। बता दें कि कंपनी सिर्फ मारुति सुजुकी एरेना डीलरशिप नेटवर्क के द्वारा ही इन कारों की बिक्री करेगी। नई मारुति सुजुकी एर्टिगा पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में उपलब्ध होगी। कंपनी इससे पहले एर्टिगा के 4.2 लाख यूनिट भारत में बेच चुकी है और अब कुछ नए फीचर्स जोड़कर एक बार फिर से यह कार भारतीय बाजार में लॉन्च की जा रही है।

क्या हैं कार में खूबियां: कार की खूबियों की बात करें तो गाड़ी का पेट्रोल इंजन 1.5 लीटर मोटर का होगा, जबकि पिछले मॉडल में यह 1.4 लीटर मोटर था। 1.5 लीटर मोटर का पेट्रोल इंजन 103 बीएचपी की पीक पॉवर जेनरेट करने के साथ ही 138 Nm का पीक टॉरक्यू जेनरेट कर सकता है। इस नए मॉडल के फ्यूल एवरेज की बात करें तो यह 20 किलोमीटर प्रतिघंटे के करीब हो सकता है। पेट्रोल इंजन में ऑटोमैटिक 4 स्पीड टॉरक्यू कन्वर्टर गियर बॉक्स होगा। पेट्रोल इंजन में SHVS माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी दिया गया है।

डीजल इंजन की बात करें तो नई जेनरेशन कार में 1.3 लीटर मोटर इंजन दिया गया है। जो कि 89 बीएचपी की पीक पॉवर और 200 Nm का पीक टॉरक्यू जेनरेट करने में सक्षम है। इस मॉडल की कार के फ्यूल एवरेज की बात करें तो यह 25 किलोमीटर प्रतिघंटे तक हो सकता है। डीजल मॉडल के साथ मैन्युल गियरबॉक्स दिया गया है। पेट्रोल और डीजल के 4 वैरिएंट वैरिएंट- Lxi/Ldi, Vxi/Vdi, Zxi/Zdi और Zxi+/Dzi+ उपलब्ध रहेंगे। कार की कीमत 7.13 लाख (एक्स शोरुम दिल्ली) के करीब होगी। कार के साइज के हिसाब से तुलना करें तो नई जनरेशन कार पहले के मुकाबले ज्यादा बड़ी होगी। कार का व्हील बेस भी लंबा रखा गया है। इंटीरियर की बात करें तो कार में टचस्क्रीन नेवीगेशन इन्फोर्मेशन सिस्टम दिया गया है, जो कि एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो दोनों को सपोर्ट करेगा। नई एर्टिगा में 16 इंच अलॉय व्हील और LED लाइट्स भी दी गई हैं। नई कार 5 रंगों में उपलब्ध होगा, जिनमें पीयर मैटेलिक, स्टैंडर्ड ग्रे, ब्लू, व्हाइट और सिल्वर शामिल होंगे।

कार का इंटीरियर भी शानदार दिया गया है। (image source- AutonetMagz.com)