देश की दिग्गज ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने बीते 4 सालों में 118 लैंड पार्सल खरीदे हैं, जिनकी कीमत लगभग 1500 करोड़ रुपए होगी। इन पार्सल को मारुति सुजुकी अपने डीलर पार्टनर्स को शोरूम और सर्विस आउटलेट्स के लिए देगी। भविष्य के लिए डीलरशिप सपोर्ट सुरक्षित करने के उद्देश्य से यह किसी भी कार निर्माता कंपनी का सबसे बड़ा निवेश है। मारुति सुज़ुकी घरेलू कार बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा था कि नेटवर्क सफलता का सबसे अहम घटक हैस उसे तेजी से फैलाने के लिए जमीन सबसे महत्वपूर्ण संसाधन है।
मारुति सुजुकी जमीन खरीदकर अपने नेटवर्क पार्टनर्स को उचित रेट पर दे रही है ताकि बढ़ते किराए के दौर में अपने नेटवर्क पार्टनर्स के ऊपर से बचत का तनाव कम किया जा सके। फाइनेंशियल ईयर 2020 में मारुति सुजुकी ने कुल 1.43 मिलियन यूनिट बेचीं, जो उसके वित्त वर्ष 2019 की 1.75 मिलियन यूनिट बिक्री से लगभग 18% कम है। इसके बावजूद मारुति सुजुकी का भारत के लगभग आधे पैसेंजर वीकल बाजार पर कब्जा है। सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के आंकलन के अनुसार 2030 तक भारत में प्रतिवर्ष 10 मिलियन यूनिट नए पैसेंजर वीकल बिकने लगेंगे। SMC को उम्मीद है कि 2030 तक उसका 50% मार्केट शेयर पर दबदबा बना रहेगा। इसका मतलब है कि उस दौर में मारुति सुजुकी 5 मिलियन यूनिट प्रति वर्ष बेचना शुरू कर देगी।
मारुति सुजुकी ने सेल्स आउटलेट और सर्विस वर्कशॉप के लिए अब तक 118 जमीन पार्सल खरीद लिए हैं। फिलहाल इनमें से 6 जगह पर अभी पायलट प्रोजेक्ट चल रहे हैं। अभी कंपनी ने उन क्षेत्रों को चिन्हित नहीं किया है जहां शोरूम और सर्विस सेंटर बनेंगे। मारुति सुजुकी ने वार्षिक रिपोर्ट में यह भी कहा कि वित्त वर्ष 2020 में कंपनी का इरादा इनका प्री-कन्सट्रक्शन पूरा करना पर है जबकि वित्त वर्ष 2021 में इन पर पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने का इरादा है। इन पायलट प्रोजेक्ट के रिजल्ट के आधार पर बाकी के जमीन पार्सल पर सेल्स और सर्विस सुविधा बननी शुरू हो जाएगी।
मारुति ने कहा कि कंपनी भविष्य में भी इसी पहल के साथ और अधिक फोकस से छोटे वर्कशॉप बनाएगी ताकि सर्विस टचपाइंट बढ़ाए जा सकें। 2020 में कंपनी के पास 3086 सेल्स नेटवर्क सेंटर हैं, जिनमें से 2390 एरेना आउटलेट्स, 375 नेक्सा आउटलेट्स और 321 कामर्शियल वीकल्स आउटलेट्स हैं। सुजुकी का प्लान अपने इंडिया पोर्टफोलियो में 2030 तक 30 मॉडल शामिल करने की है जिनमें इलेक्ट्रिक व्हीकल भी शामिल हैं। हालांकि उसके वर्तमान कंपनी के16 मॉडल है जिनमें कोई इलेक्ट्रिक कार नहीं है पर दो कमर्शियल व्हीकल जरूर हैं।