देश की सबसे बड़ी पेसेन्जर कार कंपनी मारूति सुजु़की ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली काॅम्पेक्ट सेडान स्विफ्ट डिज़ायर की 10 लाख यूनिट से ज्यादा कारें बेचने का दावा किया है। मारूति स्विफ्ट डिज़ायर की कीमत 5.3 लाख रूपए से शुरू होती है। सेडान स्विफ्ट को साल 2008 में देष में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था और तब से यह देष की सबसे पसंदीदा कॉम्पेक्ट सेडान बन गई है।

अपनी इस उपलब्धि के साथ ही डिज़ायर ने एक और उपलब्धि हासिल की है, अब यह कार एलीट मिलियन क्लब में शामिल हो गई है। एलीट मिलियन क्लब में वें कारें ही शामिल होती है जिनकी बिक्री 10 लाख से उपर हो चुकी हो। हैरानी की बात यह है कि इस क्लब में अब तक केवल केवल 5 कारें ही अपनी जगह बना पाने में सफल हुई है और वह सभी मारूति ब्रांड की कारें हैं।

इस क्लब में अल्टो (20 लाख 83 हजार), मारूति 800 (20 लाख 67 हजार), ओमनी (10 लाख 68 हजार), वेगनार-आर (10 लाख 63 हजार) और मारूति स्विफ्ट (10 लाख 36 हजार) ने पहले ही अपनी जगह बना ली है।

मारूति स्विफ्ट के एक समान प्लेटफार्म पर बनी इस कार में समय-समय पर कई अपडेट हुए है। हालही में 2015-स्विफ्ट डिज़ायर को पुष स्टार्ट/स्टॉप बटन, रिवर्स पार्किंग असिस्ट, नए अलाॅय व्हील, आॅडियो के साथ ब्लूटूथ जैसे एडवांस फीचर्स से लैस किया गया था।

बेहद कम लागत वाली यह कार 1.3 लीटर डीज़ल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन आॅप्षन में उपलब्ध है जो क्रमषः 26.59 किमी प्रति लीटर तथा 20.85 किमी प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज देती है। अब यह कार देष में सबसे ज्यादा बिकने वाली पांच पैसेंजर कारों में इकलौती सेडान बन गई है।