एक बार फिर ‘खरीदकर भूले जा चुके’ शेयरों का मामला सामने आया है। आज फैंसी ट्रेडिंग और क्रिप्टो हाइप के बीच ‘फिजिकल शेयरों’ के मिलने की खबरें आती रहती हैं और इससे बार-बार ‘अभी खरीदो और भूल जाओ (buy right and forget)’ के कॉन्सेप्ट के सही होने को बल मिलता है। हाल ही में एक शख्स की उस समय जैसे जैकपॉट लग गया जब उन्हें उनके पिता द्वारा 1990s में खरीदे गए 1 लाख रुपये के JSW Steel के शेयरों के सर्टिफिकेट मिले। जी हां ‘जेनरेशनल वेल्थ (विरासत में मिला धन)’ बताए जा रहे इन शेयरों की कीमत अब करोड़ों रुपये में है। जी हां, आपने सही पढ़ा। सोशल मीडिया पर इन शेयरों के मिलने को लेकर जमकर पोस्ट की जा रही है और यह इस बात का सबूत है कि समय सबसे बड़ा और ताकतवत निवेशक है।
अभी खरीदो, होल्ड करो और फिर बेचो
X (Twitter) पर एक सौरव दत्ता ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘Reddit पर एक शख्स ने बताया कि 1990 के दशक में उसके पिता द्वारा खरीदे गए 1 लाख रुपये के शेयर्स मिले।’ उन्होंने इन शेयरों के ओरिजिनल सर्टिफिकेट्स भी शेयर किए। इन सर्टिफिकेट्स को जिंदल विजयनगर स्टील द्वारा जारी किया गया था।
सोने की कीमत में आई भारी गिरावट, इतना सस्ता हुआ गोल्ड, जानें दिल्ली से लेकर मुंबई तक कितना है
स्टॉक मार्केट के जुनूनी सौरव दत्ता ने इन शेयरों की मौजूदा वैल्यू को कैलकुलेट किया और जो रकम उन्होंने बताई, शायद आपको उस पर विश्वास ना हो। उन्होंने लिखा, ‘आज इनकी कीमत 80 करोड़ रुपये है।’ उनकी इस कैलकुलेशन के बाद कई लोगों को भरोसा ही नहीं हो रहा है।
उन्होने अपनी पोस्ट में एक बेहद रोचक और सोचने लायक बात लिखी,’अभी खरीदो, 30 साल बाद बेचने की ताकत।’
सरकारी स्कीम में सिर्फ एक बार करें 15 लाख का निवेश, 5 साल में मिलेंगे 22 लाख; जानिए डिटेल
आपको बता दें कि JSW Steel Ltd का शेयर अभी 1011.20 रुपये (9 जून 2025) है।
सोशल मीडिया यूजर्स बोले- ये होती है असली विरासत
जो लोग अभी स्टॉक या क्रिप्टो या फिर इन्ट्राडे ट्रेडिंग करते हैं, इस पोस्ट पर उनके कमेंट खूब मिले। कुछ लोगों ने लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट की ताकत की बात कही जबकि कुछ ने बताया कि किम किए गए निवेश से भी बड़े पैमाने पर बड़ा रिटर्न मिलेगा।
एक सोशल मीडिया यूजर ने शेयरों की कीमत के जवाब में लिखा, ’80 करोड़ के शेयरों को रिडीम करने के लिए, कितना टैक्स लगेगा?’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मुझे जिंदल विजयनगर स्टील IPO याद है। 1990 के आखिर में आया था। क्या दिन थे वो।’
एक यूजर ने लिखा, ‘मुख्य बात से भटकने की जरूरत नहीं है, जो शख्स 1990s में एक सिंगल स्टॉक में 1 लाख रुपये निवेश कर सकता था, वह बहुत ज्यादा पैसे वाला था। मेरे पिता की मंथली सैलरी 1993 में 800 रुपये थी, और हम अब ठीकठाक है, गरीब तो नहीं हैं।’ इस पर सौरव दत्ता ने जवाब दिया, ‘मैं यह बात समझता हूं। लेकन अगर आप शुरुआती निवेश को 90 प्रतिशत घटाकर महज 10 हजार रुपये कर दें, जो सालाना सैलरी के बराबर है तो भी यह आज वैल्यू 8 करोड़ रुपये होती। जो आज एक बेहद बड़ी रकम है।’