घर की सफाई कर रहे हों और अचानक करोड़ों का खजाना हाथ लग जाए तो कोई भी सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। कुछ ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ जिन्हें घर में पुराने कागजात ढूंढते समय 1995 का एक रिटायरमेटं डॉक्युमेंट मिला। इंटरनेट यूजर ने बताया कि उनके अंकल को सालों पुराना एक बॉन्ड मिला था। इस बॉन्ड की कीमत को जानने के लिए उन्होंने Reddit पर इसे पोस्ट कर दिया और लोगों से इसकी वैल्यू बताने को कहा।

हालांकि उस समय किया गया निवेश काफ़ी मामूली था। 1990 के दशक में लगभग 20,000 रुपये का में बॉन्ड खरीदा गया था। लेकिन कई लोगों का कहना था कि आज इसकी कीमत लाखों रुपये में हो सकती है। कुछ यूजर्स ने तो यहां तक दावा किया कि इसकी वैल्यू करोड़ों रुपये तक पहुंच सकती है। यह बॉन्ड इस बात की एक याद दिलाता है कि कई बार सबसे शक्तिशाली निवेशक कोई व्यक्ति नहीं बल्कि समय खुद होता है।

100 नहीं 125 दिन रोजगार की गारंटी, गांव में बढ़ेंगी नौकरियां; MANREGA में बदलाव करेगी मोदी सरकार

90 के दशक का UIT बॉन्ड

‘@Warking223’ नाम वाले अकाउंट के एक रेडिट यूजर ने Unit Trust of India (UTI) के बॉन्ड की एक तस्वीर शेयर की। और लिखा, ‘मेरे अंकल को कुछ कागजार ढूंढते समय यह बॉन्ड मिला।’

डॉक्युमेंट में दी गई जानकारी के मुताबिक, यह नॉन-ट्रांसफरेबल है यानी इसे किसी और को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। और इसे Retirement Benefit Plan के तहत जारी किया गया था। डॉक्युमेंट में बताया गया, “रिटायरमेंट बेनिफिट यूनिट स्कीम के तहत तैयार की गई रिटायरमेंट बेनिफिट प्लान की शर्तों के अनुसार जारी किया गया।”

दस्तावेज के मुताबिक, शख्स ने 2000 यूनिट खरीदी थीं और एक यूनिट की फेस वैल्यू 10 रुपये थी। इस बॉन्ड को 1995 में मुंबई में जारी किया गया था।

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला कौन हैं? हैदराबाद से खास कनेक्शन, हजारों करोड़ की संपत्ति के मालिक, जानें कितनी है नेट वर्थ

Reddit यूजर्स की कैलकुलेशन

पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक रेडिट यूजर ने कहा कि उनके अनुसार इस बॉन्ड की मौजूदा कीमत 23 लाख रुपये है। वहीं एक अन्य यूजर ने दावा किया कि अब इसकी वैल्यू सात करोड़ रुपये तक हो सकती है।

लेकिन क्या वाकई ऐसा है? इस सवाल का जवाब हम आपको बताएंगे आर्टिकल के आखिर में, जब हम बॉन्ड की ‘मौजूदा’ कीमत का खुलासा करेंगे।

एक और यूजर ने लिखा, “जैसा कि मैं ऑनलाइन देख रहा हूं, रेगुलर प्लान की मौजूदा NAV करीब ₹50.89 है और डायरेक्ट प्लान की NAV 55.05 रुपये है। यानी अगर इसे फेस वैल्यू (NFO) पर खरीदा गया था तो यह प्लान के प्रकार के आधार पर करीब 5 गुना या 5.5 गुना हो गया होगा। आप इसकी पुष्टि सीधे AMC से कर सकते हैं।”

एक सोशल मीडिया यूज़र ने बताया कि यह एक ‘रिटायरमेंट बेनिफिट प्लान’ है। इस पर पोस्ट करने वाले व्यक्ति ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें यह जानकारी है।
उन्होंने लिखा, “हां, मुझे पता है। लेकिन चूंकि इसमें कोई ब्याज दर दर्ज नहीं है तो इसकी मैच्योरिटी की कैलकुलेशन कैसे की जाएगी?”

वहीं एक अन्य रेडिट यूजर ने कहा, “करीब ₹89,000, क्योंकि मेरे एक जानकार ने यह RBP प्लान लिया था….”

क्या वाकई UTI बॉन्ड की कीमत करोड़ों रुपये में है?

Reddit पर भले ही यह चर्चा हो कि बॉन्ड की कीमत अभी करोड़ों रुपये है। लेकिन आंकड़े असल में कुछ और कहानी बयां करते हैं। मौजूदा 50.71 रुपये की Net Asset Value (NAV)के साथ 1995 में किया गया यह निवेश अभी करीब 1 लाख रुपये से ज्यादा का है। यानी करीब 30 साल में निवेश की गई रकम में करीब 5 गुना इजाफा हुआ है। और इसकी वैल्यू बिल्कुल भी ‘करोड़’ में नहीं पहुंची है। कुल मिलाकर कहें तो इस बॉन्ड ने निवेशक को करोड़ों की कमाई नहीं कराई लेकिन लॉन्ग-टर्म रियलिस्टिक रिटर्न जरूर दिया है।

इस तरह यह बॉन्ड आज करोड़ों नहीं बल्कि करीब 1 लाख रुपये पर आकर ठहरता है:

1- 1995 में उस व्यक्ति ने 2,000 यूनिट खरीदी थीं। चूंकि हर यूनिट की फेस वैल्यू 10 रुपये थी इसलिए कुल निवेश 20,000 रुपये हुआ।

2- अगर दिसंबर 2025 तक की मौजूदा कीमत (NAV) देखें तो यह 50.71 रुपये है।

3- ऐसे में 2,000 यूनिट × मौजूदा NAV करने पर कुल वैल्यू 1,01,420 रुपये बनती है।

डिस्क्लेमर: यह कहानी सोशल मीडिया पर एक यूजर द्वारा साझा की गई पोस्ट पर आधारित है। इसमें दी गई सभी डिटेल्स, विचार और बयान पूरी तरह से मूल पोस्ट करने वाले के हैं और ये jansatta.com के विचारों को नहीं दिखाते। हमने इन दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की है।