साल 2019 में भारतीय बाजार में कई स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (SUVs) लॉन्च होने वाले हैं। महिंद्रा XUV300 और ह्युंदै QXI जैसे एंट्री लेवल SUV से लेकर ऑडी और BMW जैसे लग्जरी ब्रांड करीब 20 नए मॉडल्स उतारने वाले हैं। इनमें ह्युंदै के Kona, ऑडी की eTron और जगुआर की iPace जैसी SUV मॉडर्न इलेक्ट्रॉनिक तकनीक से लैस हैं। भारत में SUVs का ऐसा क्रेज है कि दक्षिण कोरिया का ब्रांड Kia (ह्युंदै ग्रुप) और एमजी मोटर्स जैसे नाम भी इस क्षेत्र में कदम रखने को तैयार हैं।
Kia की योजना ह्युंदै Creta को टक्कर देने की है, जिसकी कीमत 9 लाख रुपये से शुरू होती है। एमजी मोटर्स जून में Hector को 15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च करने वाली है। माना ये जा रहा है कि 2019 में सेडॉन और हैचबैक्स के मुकाबले SUVs ही ज्यादा लॉन्च होंगे। भारत में यह ट्रेंड पिछले कुछ सालों में देखने को मिला है, लोगों को ज्यादा पावर और बेहतर रोड सेफ्टी वाली गाड़ियां भा रही हैं। इसके अलावा पथरीले तथा टेढ़े-मेढ़े रास्तों पर SUVs ज्यादा बेहतर ढंग से कंट्रोल की जा सकती हैं।
22 जनवरी को Creta से मुकाबले के लिए निसान Kicks लॉन्च होगी, इसकी कीमत 9 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। यह SUV पेट्रोल और डीजल, दोनों वैरियंट में उपलब्ध होगी। इसके बाद टाटा मोटर्स की Harrier का नंबर आएगा जिसके दाम 12 लाख रुपये से ऊपर हो सकते हैं। इसे लैंडरोवर प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। Harrier का मुकाबला Compass और महिंद्रा XUV5OO से होगा। टाटा एक छोटी SUV भी लॉन्च कर सकता है जिसकी कीमत 10 लाख से कम रहने की उम्मीद है।
लग्जरी SUVs में तगड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। BMW X4 (अनुमानित मूल्य 60 लाख रुपये से ज्यादा) और X7 (95 लाख से ज्यादा) के जरिए मार्केट में उतरेगी। इसके अलावा कंपनी X5 (70 लाख रुपये) का नया वर्जन भी लाएगी। इसके मुकाबले में Audi Q8 लॉन्च होगी जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा रखी जा सकती है।
मर्सिडीज बेंज GLE का नया वर्जन भी बाजार में आएगा जिसकी कीमत फिलहाल 65 लाख रुपये के आसपास है। Audi भी Q3 का नया मॉडल उतारेगी, इसके अलावा Q2 mini SUV को भी लॉन्च करने की चर्चा हो रही है। मर्सिडीज की ओर से GLB भी पाइपलाइन में है। ह्युंदै की ओर से Kona electric के अलावा, एक मिनी SUV भी उतारी जा सकती है जिसका कोड-नेम QXI रखा गया है। इसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये से शुरू होगी। Jeep Renegade भी मार्केट में उतरने को तैयार है। इसका मुकाबला Compass SUV से होगा। इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।