Upcoming Cars of Mahindra : देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा भारत में अपनी नई जेनरेशन Scorpio, Thar और XUV500 पर काम कर रही है, जिसे रिपोर्ट के मुताबिक इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कयासे लगाए जा रहे थे कि कंपनी इन तीनों गाड़ियों के नए मॉडल्स को 2020 Auto Expo में पेश करेगी। लेकिन इस मोटर शो में तीनों ही गाड़ियां नहीं पेश की गई हैं। ऐसे में अब खबर आ रही है, कि महिंद्रा अपनी नेक्सट जेनरेशन Thar को मार्च में लॉन्च करेगी। वहीं Scorpio और XUV500 के इस साल मिड तक लॉन्च होने के संभावना है।

बता दें, कंपनी अपने इन मॉडल्स में नए टर्बो चार्जड पेट्रोल और डीजल इंजन का प्रयोग कर सकती है। जिसे कंपनी ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे 2020 Auto Expo में पेश भी किया है। यहां पेश किए नए इंजन 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलेंडर युक्त इंजन, 1.5 लीटर की क्षमता का टर्बो और 2.0 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्जड इंजन है।

बता दें, इस मोटर शो में कंपनी ने अपनी XUV300 के स्पोर्ट मॉडल को भी पेश किया है, जो 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है। यह इंजन 130bhp की पावर और 230Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं पेश किया गया 1.5 लीटर इंजन Marazzo और कंपनी की अपकमिंग मिड साइज एसयूवी XUV500 को पावर देगा। यह इंजन 163bhp की पावर और 280Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

वहीं कंपनी नई Mahindra Scorpio और XUV500 में 2.0 लीटर की क्षमता वाले टर्बो पेट्रोल इंजन का प्रयोग करेगी। जो 190bhp की पावर और 380Nm कर टॉर्क जेनरेट करेने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक का विकल्प भी दिया जा सकता है। बता दें, Mahindra Scorpio में पेट्रोल इंजन के साथ 2.0 लीटर की क्षमता वाले टर्बो डीजल इंजन का भी प्रयोग करेगी। जो रिपोर्ट के मुताबिक 180bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।