कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लगभग हर व्यक्ति आर्थिक तौर पर प्रभावित हुआ है जिसमें देश का ऑटोमोबाइल सेक्टर भी शामिल है। क्योंकि लॉकडाउन के चलते सीधे तौर पर वाहनों की बिक्री पर सीधा असर पड़ा है।
कोरोना के चलते आयी इस मंदी को देखते हुए तमाम कंपनियां अपनी ग्राहकों के लिए अपने वाहनों पर तमाम आकर्षक ऑफर दे रही हैं जिसमें कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस और दूसरे प्रस्ताव शामिल हैं।
इन्ही ऑफर्स के बारे में हम बात कर रहे हैं देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी महिंद्रा के बारे में जो अपनी कारों पर 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर ही है। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं कि किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
Mahindra XUV500: महिंद्रा अपनी इस एक्सयूवी 500 कार पर 51,600 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। जिसके साथ 25000 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। साथ ही 6500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्स्ट्रा ऑफर के तहत 15 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जो कुल मिलाकर 98,100 रुपये हो जाता है।
Mahindra Alturas g4: महिंद्रा अपनी इस प्रीमियम कार पर 3 लाख रुपये तक का बहुत बड़ा डिस्काउंट दे रही है जो इस प्रकार है। महिंद्रा अल्टुरस जी4 पर कंपनी सीधे तौर पर 2.20 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
इसके बाद 50 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 11,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। और अंत में एक्स्ट्रा ऑफर में 20000 रुपये का अलग डिस्काउंट भी है जिसको जोड़ने पर कुल डिस्काउंट 3.01 लाख रुपये होता है जो महिंद्रा की किसी भी कार पर मिलने वाला अबतक का सबसे बड़ा डिस्काउंट है।
Mahindra KUV 100 NXT: महिंद्रा अपनी इस मिनी एसयूवी पर भी काफी अच्छा डिस्काउंट दे रही है जो 61,055 रुपये होता है। इस पूरे डिस्काउंट में ग्राहक को इस कार के लिए 38,055 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
साथ ही 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। साथ में 3000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा जिसका जोड़ करने पर कुल 61,055 रुपये बनता है।
इसके अलावा महिंद्रा अपनी एक्सयूवी 300, स्कॉर्पियो, बोलेरो, मराजो जैसे मॉडल्स पर भी आकर्षक डिस्काउंट की पेशकश कर रही है।