Mahakumbh Mela 2025 Special Trains List: आज यानी 13 जनवरी से देश में आखिरकार महाकुंभ 2025 की शुरुआत प्रयागराज में हो गई है। महाकुंभ में करीब 40 करोड़ लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। केंद्रीय मंत्री और ऊधमपुर से सांसद जीतेंद्र सिंह ने जानकारी दी है कि रेलवे ने कटरा-प्रयागराज के बीच श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। पहली स्पेशल ट्रेन को 24 जनवरी को चलाया जाएगा और यह कटरा श्री माता वैष्णों देवी रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए इसी दिन रवाना होगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन 26 जनवरी को कटरा से प्रयागराज जाएगी।
X (Twitter) पर एक पोस्ट में जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि रेलवे अधिकारियों ने महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए कटरा-प्रयागराज के बीच तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। पहली स्पेशल ट्रेन 24 जनवरी 2025 को चलेगी।
इस पोस्ट में आगे कहा गया कि, “SVDK(श्री माता वैष्णों देवी कटरा) डिपो से 03:50 बजे PRYJ (प्रयागराज), आगमन 25.1.2025 को 05:45 बजे, वापसी PRYJ 26.01.2025 को 03:15 बजे, SVDK आगमन 27.01.2025 को 05:05 बजे। अगली दो ट्रेनों का शेड्यूल समय के साथ सूचित किया जाएगा।
उत्तर रेलवे चला रही 300 स्पेशल ट्रेनें
इसके अलावा, उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) महाकुंभ के लिए तीर्थयात्रियों की भारी आमद का प्रबंधन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अधिकारी ने बताया कि एनसीआर में आने वाले भक्तों के लिए कुशल परिवहन सुनिश्चित करने के लिए 80 विशेष सेवाओं सहित 300 से अधिक ट्रेनों को संचालित करने की योजना है।
आखिर क्यों गिर रहा है शेयर बाजार? जानें किस वजह से एक झटके में डूबे लाखों करोड़
एनसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) शशिकांत त्रिपाठी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि रेलवे अधिकारियों ने भीड़ प्रबंधन, टिकट बुकिंग काउंटर, ट्रेन सेवाओं और सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। ट्रेन सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए सीपीआरओ ने कहा कि उत्तर मध्य रेलवे कल से अनारक्षित कम दूरी की नियमित ट्रेनें भी शुरू करेगा।
उन्होंने आगे बताया, ’80 से ज्यादा मेला स्पेशल ट्रेनें कल से चलेंगी और करीब 300 ट्रेनें खासतौर पर मेला के लिए चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों के जरिए यात्रियों को आने-जाने में सुविधा होगी।’
4,000 सीआरपीएफ, 10,000 जीआरपी जवान तैनात
रेलवे अधिकारी ने बताया कि भारतीय रेलवे के क्षेत्रीय विभागों की सहायता से, कुंभ संचालन को सपोर्ट करने के लिए देश भर से कर्मचारियों को प्रयागराज में तैनात किया गया था। त्रिपाठी ने कहा, “केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के लगभग 4,000 जवान, राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के 10,000 जवान और विभिन्न अन्य विभागों के अधिकारी प्रयागराज में तैनात किए गए हैं।”
उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा, ‘अगर हम कल के लिए अपनी योजना को देखें, तो हम प्रयागराज से लगभग 4-5 लाख लोगों को निकालने के लिए तैयार हैं, अगर वे अपने गंतव्यों पर लौटना चाहते हैं। इसे हासिल करने के लिए, विभिन्न जोनल रेलवे के कर्मचारियों के साथ-साथ भारतीय रेलवे के अतिरिक्त सहयोग को भी तैनात किया गया है। हमारे पास लोको पायलट, गार्ड, कंट्रोलर और कॉमर्स व टूरिज्म विभाग के कर्मचारी हैं जो सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं।’