केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना चलाई जाती है। इस योजना के तहत किसानों को पैसे ट्रांसफर किए गए हैं।
20 लाख किसानों को बड़ा तोहफा: दरअसल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के 20 लाख किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 400 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के खातों में ट्रांसफर किए। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ” कोरोना काल से अब तक विभिन्न योजनाओं के तहत हमने करोड़ों रुपये की राशि किसानों के खातों में भेजी है। आने वाले 15 दिनों के बाद हम पिछले साल खराब हुई फसलों की राहत राशि के तौर पर 1500 करोड़ रुपये की राहत राशि भी प्रभावित किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे।”
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का मकसद: मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के मकसद की बात करें तो किसानों का आय बढ़ाना है। योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार किसानों की आर्थिक सहायता देती है। इस मदद की वजह से कर्ज में डूबे किसानों को भी काफी सहायता प्राप्त होगी।
अहम बात ये है कि योजना को पीएम किसान सम्मान निधि से जोड़ा गया है। किसानों को इसके अतिरिक्त पीएम किसान सम्मान निधि की 6 हजार रुपये की रकम भी मिलती है। योजना के तहत देशभर के करोड़ों किसानों को फायदा मिल रहा है। सरकार 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त के जरिए यह रकम सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर करती है।
इस योजना में तय शर्तों के मुताबिक उन्हीं किसानों को इसका फायदा मिलता है जिनके पास 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ कृषि योग्य खेती होती है। खास बात यह है कि हाल में सरकार ने इस योजना में जोत की सीमा को खत्म कर दिया है।