LPG Cylinder Price Hike: महंगाई की मार एक बार फिर आम लोगों पर पड़ी है। ऑइल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी कर दी है। आज यानी 1 मार्च 2024 से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर के लिए अब ग्राहकों को 25.50 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।

राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम

कीमत में इजाफे के बाद 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम अब 1795 रुपये पर पहुंच गए हैं। दूसरे बड़े शहरों में भी कमर्शियल सिलेंडर महंगा हुआ है। कोलकाता में अब यह सिलेंडर 1911 रुपये, मुंबई में 1749 रुपये और चेन्नई में 1960 रुपये में मिलेगा।

जानकारी के मुताबिक, फिलहाल रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। और डोमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर पहले वाले दाम पर ही उपलब्ध होगा। बता दें कि कमर्शियल और घरेलू सिलेंडर के दामों में हर महीने की पहली तारीख को बदलाव होता है।

बता दें कि एलपीजी सिलेंडर के अलावा तेल कंपनियों ने जेट फ्यूल के दाम भी बढ़ा दिए हैं। बता दें कि इससे पहले जेट फ्यूल के दाम में लगातार चार बार कटौती की गई थी।

जेट फ्यूल के दाम में तेल कंपनियों ने करीब 624.37 प्रति किलो लीटर के हिसाब से बढ़ोत्तरी की है। बता दें कि नए ATF प्राइस आज से लागू होंगे।