भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालिया गिरावट के बीच आम निवेशक असमंजस में आ गए है। ऐसे में कई निवेशक की यही पहली प्राथमिकता है कि ऐसे जगह अपना पैसा निवेश करें, जहां पैसा सुरक्षित रहने के साथ ही ब्याज भी ज्यादा मिले। बुज़ुर्ग, बेटियों के लिए, नौकरीपेशा लोग और आम नागरिक सब अलग-अलग लक्ष्य के लिए पैसा निवेश करते हैं लेकिन सभी की जरूरत रिस्क कम रखना होता है।
गिरते बाजार में सरकारी गारंटी वाली और कम जोखिम वाली योजनाएं निवेशकों के लिए भरोसेमंद सहारा बनकर उभरी हैं। इस समय बाजार में कई ऐसी सुरक्षित स्कीमें मौजूद हैं जो बाजार की गिरावट से प्रभावित हुए बिना निश्चित और अपेक्षाकृत ऊंचा ब्याज दे रही हैं। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि मौजूदा दौर में बुज़ुर्ग, बेटियों के लिए, नौकरीपेशा लोग और आम नागरिक को कहां सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है।
बुजुर्गों के लिए सुरक्षित निवेश
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) एक सरकारी योजना है। इसमें पर आपको 8.2% सालाना ब्याज मिलता है। यह मंथली इनकम का एक शानदार जरिया है। इस सरकारी योजना में आपकी डिपॉजिट की हुई रकम पूरी तरह सुरक्षित रहती है और उस पर मिलने वाला ब्याज हर 3 महीने में खाते में जमा होगा, जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
योजना की डिटेल
– खाते पर मिलने वाला ब्याज : 8.2% सालाना
– मैच्योरिटी : 5 वर्ष
– अधिकतम डिपॉजिट : 30,00,000 रुपये
– 3 महीने पर मिलने वाला ब्याज : 61,500 रुपये
– मंथली कितना होगा ब्याज : 20,500 रुपये
– 5 साल में कुल ब्याज : 12,30,000 रुपये
– अगर नहीं निकालने पर कुल मैच्योरिटी अमाउंट : 42,30,000 रुपये
कौन हैं अंकुश सचदेवा? 17 बार फेल हुए स्टार्टअप… फिर बना दी 40,000 करोड़ की कंपनी
बेटियों के लिए (Scheme For Girl Child)
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
सुकन्या समृद्धि योजना भी एक सरकारी योजना है। इस योजना में आप अपनी 10 वर्ष से कम उम्र की बेटी के लिए अकाउंट शुरू कर सकते हैं।
इस स्कीम में मौजूदा तिमाही के लिए सालाना 8.2% की दर से ब्याज मिल रहा है।
योजना की डिटेल
– अकाउंट खुलवाते समय बेटी की उम्र 10 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए।
– एक फैमिली में अधिकतम 2 बेटियों के लिए अकाउंट खुलवाया जा सकता है।
– इसमें साल में न्यूनतम 250 रुपये जमा करा सकते हैं।
– सालाना अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा करा सकते हैं।
– इसमें नियमित रूप से 15 साल तक पैसा जमा कराना होगा।
– 15 साल के बाद इसमें पैसे जमा नहीं कराना है लेकिन खाते में जमा पैसों पर ब्याज मिलता रहेगा।
– अकाउंट खुलवाने की तारीख से 21 वर्ष है, इसके बाद पैसा निकाला जा सकता है।
– अगर यह 18 साल की उम्र के बाद बेटी की शादी है तो अकाउंट को बंद किया जा सकता है।
– 18 साल की उम्र के बाद बेटी की एजुकेशन के लिए 50% पैसा निकाला जा सकता है।
नौकरी करने वाले (Salaried)
कर्मचारी भविष्य निधि (EPF)
नौकरी कर रहे (Salaried) कर्मचारी के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) एक बेहतरीन बचत और रिटायरमेंट फंड है क्योंकि इस पर लगभग 8.25% वार्षिक ब्याज मिलता है, जो बैंक FD से औसतन ज्यादा और जोखिम-मुक्त होता है। EPF में योगदान पर टैक्स छूट मिलती है और रिटायरमेंट पर भारी कोष बनता है।
योजना की डिटेल
– ब्याज दर: मौजूदा EPF पर लगभग 8.25% वार्षिक ब्याज लागू है।
– किसको मिलता है लाभ: यह सिर्फ सैलरीड कर्मचारियों के लिए है जिनके वेतन से पीएफ कटता है।
– रिटायरमेंट फोकस: EPF एक लॉन्ग-टर्म रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है, जिसमें योगदान और ब्याज मिलकर बड़ी राशि बनाते हैं।
– कंपाउंडिंग: ब्याज महीने के अंत में कैलकुलेट होता है और साल में एक बार खाते में जमा होता है, जिससे कंपाउंडिंग का लाभ मिलता है।
– टैक्स बेनिफिट: EPF में योगदान पर सेक्शन 80C के अंतर्गत टैक्स छूट मिलती है।
गजब! इस योजना में बिना प्रीमियम भरे मिलता है 7 लाख रुपये तक का बीमा, जानें पूरी डिटेल्स
आम नागरिक (General Public)
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)
अगर आप चाहते हैं कि आपका पैसा हमेशा सुरक्षित रहे और गारंटीड रिटर्न भी मिले तो पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट योजना आपके काफी काम आ सकती है। यहां पूरी तरह से सरकार समर्थित योजना है। बिना टेंशन निवेश योजना बनाने वालों के लिए यहां योजना बेहतर विकल्प हो सकती हैं…
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) योजना की डिटेल
15 लाख रुपये के निवेश पर नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट से 5 वर्ष में कितना होगा फायदा?
– वन टाइम डिपॉजिट : 15 लाख रुपये
– ब्याज दर: 7.7 फीसदी सालाना कंपाउंडेड
– टेन्योर: 5 वर्ष
– मैच्योरिटी पर अमाउंट: 21,73,551 रुपये
– ब्याज का फायदा: 6,73,551 रुपये
[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]
