दुनिया में सबसे महंगी और प्रीमियम चाय बेचने के लिए मशहूर लंदन टी एक्सचेंज (एलटीई) जल्द भारत में खोलने जा रहा है। एलटीई के अधिकारियों की ओर से बताया गया कि कंपनी की पूरे भारत में स्टोर खोलने की योजना है। शुरुआत में कंपनी दिल्ली और बेंगलुरु में स्टोर खोलेगी फिर मुंबई कोलकाता और हैदराबाद में स्टोर खोले जाएंगे।
एलटीई के डायरेक्टर शाहिद रहमान ने बताया, “कंपनी की योजना भारत में अगले 3 सालों में 200 से अधिक स्टोर खोलने की हैं। परिचालन के पहले 1 साल में हमारा टारगेट करीब 50 स्टोर खोलने का हैं। यहां पर चाय के साथ-साथ कॉफी भी लोगों को ऑफर की जाएंगी।”
एलटीई को दुनिया के सबसे महंगे चाय विक्रेताओं में गिना जाता है। कंपनी के अधिकारियों की ओर से बताया गया कि दुनिया के सबसे बड़े चाय बाजार भारत में कंपनी के स्टोर एकदम यूनिक होंगे, जो लोगों को अलग अनुभव का अहसास कराएंगे।
1552 हुई कंपनी की शुरुआत: लंदन टी एक्सचेंज की शुरुआत चार्ल्स II की पुर्तगाली राजकुमारी कैथरीन ब्रागेंज़ा से 1552 में शादी करने के बाद हुई थी। फिलहाल इस कंपनी को एक्स बैंकर एलियर रहमान चला रहे हैं जो कंपनी के सीईओ भी है। माइक फरनान और हावर्ड डॉबर भी इस कंपनी में अलग – अलग कार्यभार संभाले हुए हैं।
120 रुपए से शुरू होगी प्रोडेक्ट रेंज: रहमान ने कहा कि “भारत दुनिया का सबसे मूल्य संवेदनशील बाजारों में से एक है लेकिन कंपनी ने अपनी स्टडी में पाया है कि भारतीय सबसे सस्ते प्रोडक्ट के लिए नहीं बल्कि उचित दाम में अच्छी क्वालिटी की वस्तुओं को खरीदना पसंद करते हैं। हमारी चाय और कॉफी भी लोगों के लिए वैल्यू फॉर मनी है।” आगे उन्होंने कहा कि “हमारे प्रोडक्ट की रेंज ₹120 से शुरू होगी, जो कि इंडस्ट्री स्टैंडर्ड से भी काफी नीचे हैं।”
क्या भारत में लॉन्च होगी गोल्डन चाय?: रहमान ने गोल्डन चाय के बारे में बताते हुए कहा कि उसे खरीदना केवल बेहद ही अमीर लोगों के लिए मुमकिन है। गोल्डन चाय की कीमत करीब 13 करोड रुपए प्रति किलो है। पहले हम उस चाय को अपने रिटेल स्टोरों से उच्च स्तरीय बाजार में बेचने की शुरुआत करेंगे। लेकिन जैसे ही ग्राहकों की तरफ से मांग बढ़ेगी हम गोल्डन टी के हमारे टी हाउस में भी बेचना शुरू करेंगे।
हालांकि गोल्डन टी की बिक्री कब से शुरू होगी इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। बता दें, लंदन टी एक्सचेंज में बेची जाने वाली गोल्डन टी के बांग्लादेश के सिलहट में उगाई जाती है। वहां इसे सोनार बांग्ला चाय के नाम से भी जाना जाता है।