वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) 23 जुलाई 2024 को लगातार अपना सातवां बजट पेश कर रही हैं। इस बजट में वित्त मंत्री संसद में बड़े-बड़े ऐलान कर रही हैं। मोबाइल फोन सस्ते होंगे, हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख का लोन मिलेगा। NPS वात्सल्य लॉन्च की गई है और बिहार के लिए कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया गया है।
Income Tax Slabs and Rates Changes 2024-25 LIVE: Check Here
बजट 2024 में मोदी सरकार से इनकम टैक्स में बदलाव को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में सरकारी अधिकारियों के हवाले से बताया गया था कि हो सकता है कि सरकार इस बार इनकम टैक्स रेट में कटौती करे और आम आदमी की घर जाने वाली इन-हैंड सैलरी में इजाफा हो। पूरी जानकारी पढ़ें यहां…
मोदी सरकार 3.0 के इस पहले यूनियन बजट 2024 (Union Budget 2024) से मिडिल क्लास, टैक्सपेयर्स, किसान, महिलाओं, कारोबारियों और सैलरीड क्लास को बड़ी उम्मीदें हैं। सुबह 11 बजे संसद के निचले सदन लोकसभा में निर्मला ताई एक बार फिर अपने जाने-पहचाने अंदाज में बजट को संसद पटल पर रखेंगी। हम आपको बताएंगे इस बजट में क्या-कुछ खास होने वाला है? बजट 2024 (Budget 2024) से जुड़ी हर अपडेट यहां पढ़ें लाइव…
बजट को हम इन कैटगरी में बांट सकते हैं – संतुलित बजट, असंतुलित बजट, सरप्लस बजट या डेफिसिट बजट। इसे हम अंतरिम बजट और पूर्ण बजट में भी विभाजित कर सकते हैं। जानकार व अर्थशास्त्री बजट का वर्गीकरण अन्य कई तरीकों से भी करते हैं।
केंद्रीय बजट में पूंजी, राजस्व और व्यय बजट शामिल हैं और यह सरकार के वित्तीय रिकॉर्ड और रणनीतियों की रूपरेखा तैयार करने के प्राइमरी टारगेट को पूरा करता है, जिसका लक्ष्य सभी के लिए सामाजिक न्याय और समानता सुनिश्चित करने जैसी संवैधानिक जिम्मेदारियों के निष्पादन को सक्षम करते हुए व्यापक आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।
यूनियन बजट या आम बजट सरकार के खर्च और कमाई का पूरा लेखा-जोखा है। जिस तरह से आप अपने घर का बजट बनाते हैं कि कितनी इनकम होगी और कितना खर्च होगा और अंत में बचत कितनी होगी। साधारण भाषा में कहा जा सकता है कि बजट आमदनी और खर्च का हिसाब-किताब है। सरकार और एक आम आदमी के बजट में बेहद मामूली फर्क होता है। आम आदमी सिर्फ अपने घर का बजट बनाता है जबकि सरकार को पूरे देश का बजट बनाना पड़ता है।
मोदी सरकार 2.0 में मंत्री रहीं निर्मला सीतारमण ने फरवरी 2024 में अंतरिम बजट पेश किया गया था। इस बजट में कोई नई स्कीम का ऐलान नहीं किया गया था। लेकिन सभी राज्यों और विभागों को बजट आवंटित किया गया था।
आपको बता दें कि देश का पिछला बजट 1 फरवरी 2024 को पेश हुआ था। इस बजट को लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पेश किया गया था और यह एक अंतरिम बजट था। चुनावी साल में भारत में आमतौर पर दो बजट पेश किए जाते हैं।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट 2024 को संसद में कल यानी 23 जुलाई 2024 को सबह 11 बजे पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार अपना सातवां बजट पेश करेंगी। मोदी सरकार 3.0 का यह पूर्ण बजट होगा।
