खनन उद्योग में इस्तेमाल होने वाले उत्पाद का निर्माण करने वाली कंपनी टेगा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में सोमवार को उछाल देखने को मिली। बता दें कि इसके निर्गम मूल्य 453 रुपये के मुकाबले लगभग 68 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ये सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर कंपनी के शेयर निर्गम मूल्य के मुकाबले 66.22 फीसदी की बढ़त के साथ 753 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। वहीं आगे बढ़कर यह 69.33 फीसदी उछलकर 767.10 रुपये पर पहुंच गया।
बता दें कि एनएसई पर, यह 67.77 फीसदी की वृद्धि के साथ 760 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। गौरतलब है कि निवेशकों से टेगा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आईपीओ को अच्छा रिस्पांस मिला। वहीं तीन दिसंबर को आवेदन देने के अंतिम दिन कुल 219.04 गुना अभिदान मिला था।
सेंसेक्स में जोरदार उछाल: वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक के शेयर बढ़ने से सोमवार को सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 350 अंक से उछाल देखने को मिली। वहीं शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 375.30 अंक या 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 59,161.97 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह निफ्टी में भी 94.75 अंक या 0.54 फीसदी बढ़त लेते लेते हुए 17,606.05 पर पहुंच गया। बता दें कि सेंसेक्स पैक में करीब 3 फीसदी शेयर बढ़ने के साथ पॉवरग्रिड सबसे ऊपर रहा। इसके बाद एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा और टाइटन ने जगब बनाई।
दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस और नेस्ले इंडिया को शेयरों में नुकसान झेलना पड़ा। पिछले सत्र में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 20.46 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,786.67 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 5.55 अंक यानी 0.03 प्रतिशत फिसलकर 17,511.30 अंक पर बंद हुआ था। आंकड़ों पर गौर करें तो बीते शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने पूंजी बाजार में 1,092.40 करोड़ रूपये के शेयर बेचे।