Lic news, Lic IPO: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) इस साल अक्टूबर के बाद आने की संभावना है। इससे पहले एलआईसी ने बीते वित्त वर्ष की प्रीमियम से कमाई के बारे में जानकारी दी है।
1.84 लाख करोड़ की प्रीमियम आय: एलआईसी ने 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में नये कारोबार से 1.84 लाख करोड़ रुपये की प्रीमियम आय प्राप्त की जो अब तक का सर्वाधिक है। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी मार्च 2021 में पॉलिसी संख्या के हिसाब से 81.04 प्रतिशत रही। पूरे वित्त वर्ष में हिस्सेदारी 74.58 प्रतिशत रही। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान बीमा कंपनी ने व्यक्तिगत बीमा कारोबार के पहले साल की प्रीमियम आय के रूप में 56,406 करोड़ रुपये प्राप्त किये। यह 2019-20 के मुकाबले 10.11 प्रतिशत अधिक है।
पहले साल के प्रीमियम के रूप में उसकी बाजार हिस्सेदारी 64.74 प्रतिशत और पूरे वित्त वर्ष 66.18 प्रतिशत रही। कंपनी ने वर्ष के दौरान कुल 2.10 करोड़ पॉलिसी बेची जिसमें से 46.72 लाख अकेले मार्च में ही बेची गई। पिछले साल माच के मुकाबले इसमें 298.82 प्रतिशत की वृद्धि हुई। एलआईसी के मुताबिक इस दौरान रिकार्ड 31,795 नई योजनाएं बेची। पिछले वित्त वर्ष में बीमा कंपनी ने 3,45,469 नये एजेंट जोड़े। इससे उसके एजेंट की संख्या बढ़कर 13,53,808 हो गयी।
आईपीओ लेकर आ रही है LIC: बता दें कि चालू वित्त वर्ष में एलआईसी आईपीओ लेकर आने वाली है। चीफ इकनॉमिक एडवाइजर (CEA) के वी सुब्रमण्यन का कहना है कि एलआईसी के प्रस्तावित आईपीओ से ही सरकार को एक लाख करोड़ रुपये मिल सकते हैं।(कोरोना काल में बदले हैं नाइट ड्यूटी अलाउंस के नियम, ऐसे मिलेगा फायदा)
सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 में 1.75 लाख करोड़ रुपये का विनिवेश लक्ष्य रखा है। सरकार भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) में अपनी पूरी 52.98 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। वेदांता ग्रुप और निजी इक्विटी फर्म अपोलो ग्लोबल तथा थिंक गैस ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है। (ये पढ़ें- 7th Pay Commission: दिव्यांग कर्मचारियों के लिए है ये नियम)
क्या होता है आईपीओ: आसान भाषा में समझें तो जब एक कंपनी अपने समान्य स्टॉक या शेयर को पहली बार जनता के लिए जारी करती है, उसे ही आईपीओ कहते हैं। आमतौर पर जब कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड होने वाली होती हैं तो उससे पहले आईपीओ लेकर आती हैं। इस आईपीओ में कुछ शर्तो के साथ एक साधारण निवेशक भी निवेश कर सकता है।